Bareilly Truck Accident: यूपी-उत्तराखंड (UP-Uttarakhand) बॉर्डर पर आज बरेली (Bareilly) के बहेड़ी थाना क्षेत्र में नैनीताल (Nainital) हाईवे पर दर्दनाक हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. बरेली से 70 किलोमीटर दूर स्थित सिरसा पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक और ट्राली की भीषण भिड़ंत हो गई. वहीं इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी और सीएमओ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसा उस वक्त हुआ जब उत्तराखंड से बहेड़ी गुरुद्वारे में जा रहे श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली को उत्तराखंड से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 6 लोगो की मौत हो गयी. मृतकों में तीन महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरूष हैं. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि आज सिरसा पुलिस चौकी के पास ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से 6 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. सभी अधिकारी वहीं पर मौजूद हैं. मौके पर एसएसपी और सीएमओ पहुंचे हैं. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका त्वरित इलाज कराया जा रहा है.

घायलों की सूची

1-भाग्यश्री पुत्री केवल निवासी किच्छा उम्र 14 वर्ष2-महेंद्र सिंह पुत्र सरदार सिंह उम्र 60 वर्ष3-सुखविंदर कौर पुत्री जसवंत सिंह उम्र 23 वर्ष4-लक्ष्मी कौर पुत्री जसवंत सिंह 21 वर्ष5-अमृता कौर पत्नी संजय सिंह उम्र 20 वर्ष6-गुरदीप सिंह पुत्र गुरनाम सिंह उम्र 19 वर्ष7-परमजीत कौर पत्नी जोगिंदर सिंह उम्र 23 वर्ष8-मनजीत कोर9-जशन प्रीत उम्र 13 वर्ष10-हरमिंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह उम्र 7 वर्ष11-सोनिया मंदिर पुत्री मनजीत 10 वर्ष12-कोमल पुत्री मनजीत उम्र 19 वर्ष13-दलजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह 10 वर्ष14-नमन पुत्र करतार सिंह उम्र की उम्र 14 वर्ष15-राज उम्र 27 वर्ष16-अमृत पुत्र बूटा सिंह 6 माह17-पूर्ण सिंह उम्र 50 वर्ष 18-गुरप्रीत पुत्र करनाल उम्र 10 वर्ष 19-सोना सिंह पुत्र गुरप्रीत उम्र 25 वर्ष20- पिंकी पुत्री सतनाम उम्र 22 वर्ष21-परमजीत पत्नी जसवंत सिंह 30 वर्ष22-रमन कॉल पुत्री जसवंत सिंह उम्र 6 वर्ष

इन श्रद्धालुओं की हुई मौत

मृतकों में सुमन कौर पुत्री भजन सिंह 15 वर्षगुरनामो पत्नी सोहन सिंह 30 वर्षआकाशदीप पुत्र गुरवेज 8 वर्षराजा पुत्र विक्रम सिंह 6 वर्षजस्सी पत्नी सुखविंदर 35 के अलावा एक व्यक्ति की और मौत हुई है जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. 

Noida Twin Tower Demolition: ट्विन टावर ब्लास्ट पर एडवाइजरी जारी, नोएडा अथॉरिटी ने कहा- कुछ दिन खिड़की रखें बंद, बुजुर्गों को दी ये सलाह

Twin Tower Demolition: ट्विन टावर मामले में अब शुरू हुई राजनीति, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लगाए गंभीर आरोप तो सपा ने दिया ये जवाब