Bareilly News: नेटवर्किंग कम्पनियों की बढ़ती फोन कॉल ने सभी को परेशान कर रखा है. बरेली में तो एक बीएससी के छात्र ने नेटवर्किंग कम्पनी के एजेंट की बार बार आने वाली कॉल से परेशान होकर उसका अपहरण कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.


आंवला के गांव भीमपुर चकरपुर निवासी 18 साल का विपिन 11वीं क्लास में पढ़ता था और स्मार्ट वैल्यू नेटवर्किंग कम्पनी में काम भी करता था. जिसके लिए वो लगातार लोगों को जोड़ने के लिए कॉल करता था. पुलिस की गिरफ्त में आए बीएससी के छात्र अमित ने बताया कि विपिन अलग अलग नम्बरों से कई कई बार कॉल करता था. जिस वजह से मैं बहुत परेशान हो गया था. जिसके बाद उसका अपहरण करके मैंने उसकी बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी.


एसएसपी ने दी ये जानकारी


एसएसपी ने बताया कि नेटवर्किंग कम्पनी स्मार्ट वैल्यू में काम करने वाले 18 साल के विपिन की हत्या के आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. अमित के खिलाफ आंवला थाने में अपहरण और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि विपिन के बार बार फोन करने पर आरोपी अमित ने उसे अपने पास बुलाया और फिर गाड़ी पर बैठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें-