UP News: यूपी सरकार के मंगलवार को 100 दिन पूरे हुए हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे तो दूसरी तरफ बरेली (Bareilly) में दलित युवक की हत्या के आरोपी जीशान के होटल पर बुलडोजर चल रहा था. पुलिस ने रोटी खरीदने के विवाद में हुई हत्या के मामले में मंगलवार को जीशान के मशाल होटल पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर उसे नेस्तनाबूत कर दिया. पुलिस आरोपी जीशान समेत 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

अवैध होटलों और दुकानों पर एक्शनकैंट पुलिस मंगलवार को पीएसी के साथ सदर बाजार पहुंची. जिसके बाद अवैध रूप से बने हत्यारोपी जीशान के मशाल होटल पर बुलडोजर चला दिया गया. कुछ ही मिनटों में होटल जमींदोज हो गया. कंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ विवेक सिंह ने बताया कि एक होटल और दो दुकानें अवैध तरीके से बने हुए थे, जिस वजह से उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है.

Yogi Adityanath in Chitrakoot: सीएम योगी बोले- चित्रकूट से जल्द शुरू होगी वायुसेवा, पिछली सरकारों पर साधा निशाना

क्यों हुआ था विवाददरअसल, 27 जून की रिटायर्ड फौजी के 30 साल के बेटे सनी का बर्थडे था. अपनी बर्थडे पर उसने मशाल होटल पर डेढ़ सौ तंदूरी रोटियों का ऑर्डर दिया था और उसका पेमेंट भी एडवांस जमा करवा दिया था. जिसके बाद होटल मालिक जीशान ने सिर्फ 40 रोटी देने के बाद बाकी रोटियां देने को मना कर दिया. जिस पर सनी और जीशान के बीच विवाद हो गया था. 

4 गिरफ्तार और 3 फरारजीशान ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर सनी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. मामला दो समुदाय का होने की वजह से इलाके में तनाव बढ़ गया था. व्यापारियों ने बाजार बंद करके विरोध जताया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 4 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 302, 3 (1)(द) (ध) 3 (2)(v) SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. 

इसमें नामजद सभी चारों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इस मामले में होटल के मालिक जीसान, मुजीव, वाहिद और नाजिम को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि अभी भी 3 आरोपी फरार हैं.

ये भी पढ़ें-

अब Kedarnath Mandir में फोन नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु, लगी रोक, इस वजह से मंदिर समिति ने लिया ये फैसला