बरेली: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में शान, प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है. शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए आईजी के निर्देश पर ऑपरेशन डंका चलाया गया है. जिसमे पुलिस ने बरेली मंडल में हजारों लोगों को मुचलका पाबंद किया है, तो वहीं सैकड़ों लोगों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की गई है. इसके अलावा अवैध शराब बनाने वाले सैकड़ों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
बरेली में ऑपरेशन डंका
बरेली रेंज के आईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने चुनाव से पहले एक पंद्रह दिन का अभियान अपराधियों और दबंगो के विरुद्ध चलाया, जिसे ऑपरेशन डंका का नाम दिया गया है. 20 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक चले इस अभियान में बरेली रेंज के चारों जिलों में लगभग 30 हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया गया जिससे यह चुनाव में उपद्रव न कर सकें. इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट ,गुंडा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई. साथ ही अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई.
ताबड़तोड़ कार्रवाई
रेंज के चारों जिलों में गुंडा अधिनियम में 283 गुंडों पर कार्रवाई की गई जबकि गैंगस्टर अधिनियम में 76 लोगों पर एक्शन लिया गया है. साथ ही अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 599 लोगों को जेल भेजा है. 10,234 लीटर अवैध शराब और 2 कुंतल लहन नष्ट किया गया. इसके अलावा भी ऑपरेशन डंका के तहत अवैध शस्त्र बनाकर बेचने का अपराध करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई.
प्रतिदिन होगी कार्रवाई
आईजी रेंज बरेली का कहना है कि, आगामी होली के त्योहार और पंचायत चुनाव तक दिन प्रतिदिन कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे चुनाव और त्यौहार शांति पूर्ण हो सके.
ये भी पढ़ें.
UP: सेना भर्ती में सेंधमारी, आगरा पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस को 3 सैनिकों की सरगर्मी से तलाश