Sambhal Jama Masjid Case: उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां इत्तिहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने सीवी गंज थाने पर हिरासत में ले लिया है. साथ ही संभल जाने वाले रास्तों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बता दें कि गुरुवार को बरेली स्थित अपने आवास से तौकीर रजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया था कि वह कल जुमे की नमाज अदा करने के बाद अपने साथियों के साथ संभल हिंसा में घायल पीड़ितों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

Continues below advertisement

तौकीर रजा ने हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद भी बताया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में यूपी के मुसलमानों को पीसा जा रहा है. दिल्ली यहां के सीएम को हटाना चाहती है. इसलिए यहां मुसलमानों को लड़ाया जा रहा है, आज जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश आए है, वह स्वागत योग्य है.

अब तक 28 लोग गिरफ्तारपुलिस ने संभल हिंसा मामले में 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर एक-एक आरोपी की पहचान की जा रही है. पुलिस ने बुधवार को फुटेज के आधार पर 45 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए. जिसमें बहुत से उपद्रवियों का नाम और उनका पता भी सार्वजनिक कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि हिंसा में हुए नुक़सान की भरपाई भी उपद्रवियों से ही की जाएगी. 

Continues below advertisement

संभल जिले स्थित शाही जामा मस्जिद के रविवार को सर्वे के दौरान भारी बवाल हो गया. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान स्थिति बिगड़ गई और हिंसा फैल गई. इसके बाद हिंसा को लेकर जमकर सियासी बजानबाजी हुई है.

ये भी पढ़ें: संभल हिंसा की न्यायिक जांच पर अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले सपा सांसद