हवाला कारोबार से जुड़े एक नाइजीरियन को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि उसके 2 साथी भागने में कामयाब हुए है. अफ्रीकी नागरिक किराये के खातों में डाली गई 80 लाख रुपये की रकम वापस लेने आया था. लेकिन हेराफेरी कर कमाए गए 80 लाख रुपये पर स्थानीय हवाला कारोबारियों ने बेईमानी कर ली, जिस वजह से अफ्रीकी नागरिक बरेली पहुंच गया और फिर वो हुआ जिसका डर था. अफ्रीकी नागरिक के पकड़े जाने की जानकारी होते ही आईबी, एटीएस, एलआईयू समेत इंटेलिजेंस एजेंसियां आरोपी से थाने में पूछताछ करने पहुंची हुई है.


बरेली के फरीदपुर थाने में मौजूद नाइजीरियन ने अब तक करोड़ों रुपये हवाला के जरिए किराये के खातों में ट्रांसफर किए थे. दरअसल अफ्रीकी नागरिक रॉबर्ट ने बरेली के फरीदपुर में भूरे खा की गौटिया में रहने वाले मेहंदी और अरबाज के खातों में 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. लेकिन हवाला से जुड़े मेहंदी और अरबाज ने रुपये वापस नहीं किए. जिसके बाद रॉबर्ट उनसे रुपये लेने आया था. जिसको लेकर उन लोगो में काफी कहासुनी हो गई और मोहल्ले के लोग जमा हो गए. किसी ने पीआरवी 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुच गई और वहां से अफ्रीकी नागरिक रॉबर्ट को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मौका पाकर मेहंदी और अरबाज फरार हो गए.


अफ्रीकी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा


अफ्रीकी नागरिक रॉबर्ट की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ा खुलासा हो गया है कि बरेली के फरीदपुर के लोग भी हवाला कारोबार में लिप्त है और उन्होंने करोड़ो की संपत्ति बना ली है. पकड़ा गया अफ्रीकी नागरिक 2011 से दिल्ली में रह रहा है. उसके पास न तो वीजा है और न ही पासपोर्ट है. नाइजीरियन गैंग के तार देश भर में फैले हुए है और ये लोग हवाला और साइबर अपराध में लिप्त है.


एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दी ये जानकारी


एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फरीदपुर में एक नाइजीरियन रॉबर्ट को गिरफ्तार किया गया है. पता चला है वो साइबर अपराध में लिप्त है. उसके द्वारा फरीदपुर के 4 लोगों के खातों में करीब 80 लाख रुपया ट्रांसफर किया गया था. ये खाते दिल्ली और राजस्थान के हैं. इन लोगो से ये रुपये लेने आया था तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया है. ये 2011 से दिल्ली में रह रहा है और उसके पास पासपोर्ट और वीजा भी नही है. फिलहाल पुलिस अब इनके नेटवर्क को खंगाल रही है और पता लगा रही है कि बरेली के कौन-कौन लोग इसमें इन्वॉल्व है. वहीं एक टीम को दिल्ली भेजा गया है. इसके अलावा जो दो लोग भाग गए हैं, उनके लिए भी टीमें लगाई गई है.


 ये भी पढ़ें :-


बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती


Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’