उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने धर्मांतरण के बड़े खेल का पर्दाफाश किया है. इस में इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के 21 बैंक खातों में लाखों रुपये के चंदे का लेन-देन की जानकारी भी मिली है. शुरुआती जांच में इनका नेटवर्क देशभर में फैला होने के सबूत मिले हैं.
बरेली के भुता इलाके में मुस्लिम धर्मांतरण का बड़ा खेल चल रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी गरीब और मजबूर लोगों को शादी कराने का लालच और पैसों की प्रलोभन देकर धर्मातरंण के लिए उकसाते थे और उनका धर्मांतरण कराते थे.
धर्मांतरण के चार आरोपी गिरफ़्तार
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों अब्दुल मजीद, सलमान, आरिफ और फहीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 22 खातों के जरिए करीब 13 लाख रुपये के चंदे का पता चला है. बताया जा रहा है कि आरोपी भारत के कई राज्यों में फैले नेटवर्क से जुड़े हुए थे और वहां से भी इन्हें धर्मांतरण कराने के लिए आर्थिक मदद मिलती थी.
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण दक्षिण अंशिका वर्मा ने कहा कि भुता थाने में अखिलेश नाम की महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बेटे का धर्मांतरण कराया जा रहा है. जांच में खुलासा हुआ कि हामिद और बृजपाल के साथ ही एक नाबालिग को भी धर्मांतरण के लिए फंसाया गया.
इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये गैंग काफी समय से इस इलाके में सक्रिय था. इनके निशाने पर ग़रीब और कमजोर वर्ग के लोग होते थे, जिन्हें पैसों और शादी कराने का लालच देकर ये धर्मांतरण कराते थे.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
बरेली पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क का खुलासा कर बड़ी राहत की सांस ली है. हालांकि पुलिस का मानना है कि आरोपी लंबे समय से सक्रिय थे और उन्हीं लोगों को निशाना बनाते थे जो पहले से ही गरीबी या मजबूरी से जूझ रहे थे.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि क्या इनके साथ कोई और भी लोग जुढ़ हैं. इसके अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट- भीम मनोहर
संभल में प्राचीन शिव मंदिर से हटाई साईं बाबा की प्रतिमा, कहा- हमारे ग्रंथों में इनका विवरण नहीं