बरेली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर बरेली जोन के एडीजी अविनाश चन्द्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जोन में हुई पुलिस की उपलब्धियां गिनाईं. पुलिस की उपलब्धियों में लव जिहाद कानून के तहत प्रदेश में पहला मुकदमा बरेली के देवरनिया थाने में दर्ज हुआ है. इसके साथ ही पुलिस ने जोन के सभी 9 जिलों में 101 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. इतना ही नहीं सैकड़ों अपराधियों पर गैंगस्टर, एनएसए, गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.


पुलिस ने किए एनकाउंटर
अपराध पर नकेल कसने के लिए बरेली पुलिस ने सैकड़ों एनकाउंटर भी किए जिनमें कई इनामी अपराधियों को ढेर कर दिया गया. पुलिस ने इस दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर रोकथाम के लिए कदम उठाए हैं. मिशन शक्ति अभियान के तहत जल्द विवेचना पूर्ण कर न्यायालयों से कई अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.


जानें- क्या कहते हैं आंकड़े


19931 अभियुक्तों पर गुंडा एक्ट.
154 अभियुक्तों पर NSA.
1275- इनामी अपराधी गिरफ्तार.
1070-पुलिस मुठभेड़.
2382- अपराधी गिरफ्तार.
7 अपराधी मारे गए.
294-अवैध शस्त्र फैक्ट्री भंडाफोड़.
4025-अवैध शराब फैक्ट्रियों का भंडाफोड़.
1267670 लीटर देशी शराब बरामद.
49872 मुल्जिम गिरफ्तार हुए.
886.467kg गांजा बरामद.
707.651kg चरस बरामद.
236.756 किलो अफीम बरामद.
3.044 किलोग्राम डोडा बरामद.
18.667 किलो ग्राम स्मैक बरामद.


ये भी पढ़ें:



पीलीभीत में सगी बहनों का शव मिलने से मचा हड़कंप, पेड़ से लटकती मिली एक की लाश