Bareilly News: बरेली दंगे के आरोपी मौलाना तौकीर रज़ा जिन्हे पुलिस की टीमें देश के अलग अलग राज्यों में ढूंढ रही थी. वहीं हाईकोर्ट से फौरी राहत मिलने के बाद वो अपने पुराने तेवर में लौट आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कऱी. तौकीर रज़ा ने अपने आपको देश प्रेमी बताया है. इतना ही नहीं 27 मार्च को सामूहिक गिरफ्तारी देने का भी ऐलान किया. 


सरकार के खिलाफ बोलना अपराध हो गया है: तौकीर रज़ा
तौकीर रज़ा ने कहा कि, सरकार हमारे देश के संसाधनों को लूटने का काम कर रही है. उसके खिलाफ बोलना जैसे अपराध बना दिया गया है. झूठे मुकदमे लगा देना. आज अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. मैंने पहले भी यह कहा था कि वन बाय वन सबका नंबर आएगा. संपूर्ण विपक्ष को मुत्तहिद होकर, हेमंत सोरेन भी गिरफ्तार नहीं किए जाते जेल नहीं जाना पड़ता. अगर संपूर्ण विपक्ष मुत्तहिद होकर सड़कों पर आता और गिरफ्तारी देने का काम करता. इसके अलावा कोई रास्ता अभी भी नहीं है. चुनाव से पहले तमाम लोगों को इन चीजों पर गौर करना चाहिए. 


तौकीर रज़ा ने कहा कि मैं अदालत का सम्मान करता हूं, यह लोकतंत्र का आखिरी किला है. इस किले की हिफाजत पूरे हिंदुस्तान के तमाम लोगों को मिलकर करना चाहिए. अगर यह किला सरकार के दबाव में, लालच में आ गया, टिकट में बिक गया, या अपनी मानसिकता की बुनियाद अपनी हिंदुत्व की हम हिंदू है हमें मुसलमान को सजा देना है, यह बेहद भयानक होगा हमारे देश के लिए. इसलिए मैं सुप्रीम कोर्ट से मदद चाहता हूं इस आखिरी किले की हिफाजत के लिए. हमारी जो खिदमत की जरूरत हो उसके लिए तैयार है.


प्रवीण सिंह एरन को किया चैलेंज
तौकीर रज़ा ने कहा कि बरेली न भारतीय जनता पार्टी को जीतने दी जाएगी और न प्रवीण सिंह ऐरन को जीतने दी जाएगी. प्रवीण सिंह एरन को मैं चैलेंज करता हूं तुम हिंदुस्तान की किसी भी चीज से लड़ लो तुम चुनाव नहीं जीत पाओगे. इन दोनों ने मिलकर साजिश रखी है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पल्लवी पटेल की पार्टी ने मांगी थी जो तीन सीटें, उन पर 2019 में क्या था सपा का हाल? जानें- यहां