Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में गुरुवार की रात बस चालक और कंडक्टर की दबंगई का मामला सामने आया है. पीलीभीत बाइपास पर बस चालक ने मजदूर को चलती बस से नीचे फेंक दिया. जिससे बस के पहिये के नीचे आने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए.  घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बस जब्त करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है. 


भीड़ ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा
घटना को लेकर बताया गया कि मजदूर डबल डेकर बस में सवार होकर यात्रा कर रहा था. जब मजदूर ने बस कंडक्टर से टॉयलेट जाने के लिए बस रोकने का आग्रह किया तो कंडक्टर ने बस कंडक्टर ने बस रोकने से इनकार करते हुए. उसके साथ धक्का मुक्की करने लगा. इस दौरान मजदूर चलती से बस नीचे जा गिरा और बस पीछे के पहिये मजदूर के ऊपर से गुजर गए. इसके बाद भी ड्राइवर ने बस नहीं रोकी. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई कर दी और बस जमकर तोड़फोड़ की. 


बजरंग ढाबे के पास की घटना
इस संबंध में बारादरी थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीलीभीत जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के रहने वाले विजयपाल दीपावली की छुट्टियों पर अपने घर आया था और वह अपने घर से राजस्थान के जयपुर में मजदूरी करने जा रहा था. विजयपाल के साथ उनका भतीजा और पत्नी भी मौजूद थीं. सड़क पर खून से लथपथ पड़े विजयपाल का शव देखकर पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है. पूरी घटना बारादरी थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास स्थित बजरंग ढाबे के पास की बताई जा रही है.


ये भी पढे़ं: Exit Polls के बाद BSP की उम्मीदों पर फिरा पानी! अब नई रणनीति पर काम करेंगी मायावती?