Loudspeakers Removed In Bareilly: उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर की तेज आवाज को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो निर्देश दिए है उस पर तेजी से काम किया जा रहा है. यूपी के तमाम जिलों से लाउडस्पीकर को हटाने या उनकी आवाज कम की जा रही है. बरेली में भी इसका असर देखने को मिला. बुधवार को यहां की विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत से लाउडस्पीकर हटा लिए गए तो वहीं प्रसिद्ध बड़ा हनुमान मंदिर से भी लाउडस्पीकरों को उतार लिया गया. इसके साथ ही जनपद में दर्जनों मंदिर-मस्जिदों से भी स्पीकरों को उतार लिया गया है जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर की आवाज कम करवाई गई हैं.

धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकरबरेली में अक्सर इन धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की वजह से शोरगुल रहता था. कई बार इसकी वजह से विवाद भी देखने को मिलते थे लेकिन सीएम योगी के एक आदेश के बाद सभी धार्मिक स्थलों से अब लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं या फिर उनकी आवाज का मद्धम किया जा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि यूपी में बिना किसी विवाद के ही स्वेच्छा से तमाम धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को हटाने या फिर तय मानकों के तहत इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

अब तक 30 जगहों से हटे स्पीकरइस बारे में और जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बरेली में अब तक 30 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाये गए है जिनमें 10 मंदिर और 20 मस्जिद शामिल है. इसके अलावा 150 धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज हल्की करवाई गई है. उन्होंने बताया कि आगे भी ये अभियान चलता रहेगा और प्रशासन की नजर इस पर रहेगी कि कोई भी नियमों का उल्लंघन न करे. 

ये भी पढ़ें-