UP News: बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दो दोस्तो ने अपने ही दोस्त की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जब परिजनों को इसका पता लगने के बाद उनका रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के दोनों साथियों को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, थाना इज्जतनगर के वीर सावरकर नगर निवासी महेंद्र पाल का 45 वर्षीय बेटा कांताप्रसाद कबाडी का काम करता था. वह इज्जतनगर के ही वीर सावरकर नगर में जिस कबाड़ी को सामान दिया करता था वहीं पर सो जाता था. उसके साथ उसका छोटा भाई परमवीर भी कबाड़ी का काम करता था. 


मृतक की तबियत थी खराब
बता दें कि देर रात कांता प्रसाद की तबीयत खराब थी. जिसके बाद छोटे भाई परमवीर ने उसे दवाई देकर घर चला आया. सुबह चार बजे परमवीर बड़े भाई कांताप्रसाद के साथ कबाड़ लेने लिए गया, तो वहां कांताप्रसाद नहीं था. कांता के गायब होने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका से उसे कई जगह तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. करीब सात बजे परिजनों के पास थाना इज्जतनगर से फोन आया और पोस्टमार्टम हाउस जाने के लिए कहा गया. परिजनों ने जब पोस्टमार्टम हाउस पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. पुलिस ने इस मामले में कांताप्रसाद के दोनों साथी शंकर और पप्पू को हिरासत में ले लिया है.


Banda Boat Accident: राखी बांधने फतेहपुर जा रही थी महिला, बांदा नाव हादसे में लापता, बच्चों का हुआ रो- रो कर बुरा हाल


क्या कहा एसएसपी सिटी रविंद्र कुमार ने?
 घटना के बाद एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि इज्जत नगर थाना पुलिस को युवक की डेड बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.


UP Politics: अखिलेश यादव के ताबड़तोड़ ट्वीट के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- आपको दृष्टि दोष हो गया