UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक समारोह में डीजे पर डांस करते-करते एक शख्स अचानक जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वीडियो देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि कुछ देर पहले तक डांस कर रहे व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. 


घटना के बाद मौके पर मची अफरातफरी


वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बेहद खुश नजर आ रहा है और जमकर डांस कर रहा है. लेकिन वह अचानक नीचे गिर गया और फिर उठ नहीं पाया. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. इस घटना से जुड़ा 1 मिनट 32 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह शख्स कहीं से भी बीमार नजर नहीं आ रहा था. वीडियो के 1:25वें मिनट पर वह शख्स अचानक लड़खड़ा कर गिर जाता है और नीचे गिर जाता है. इस वीडियो के अलग-अलग हिस्से सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. 




 


Bareilly: पाकिस्तानी नागरिकता छुपाकर मां-बेटी ने ली सरकारी नौकरी, जांच के बाद किया गया सस्पेंड


मौत की वजह नहीं आई है अभी सामने


वीडियो में यह शख्स बॉलीवुड के गाने पर नाच रहा है. वह जैसे ही नीचे गिरता है उसके आसपास लोग जमा हो जाते हैं और बैकग्राउंड से लोगों को घबराती हुई आवाज आने लगती है. अभी यह नहीं पता चल पाया है कि यह घटना बरेली के किस इलाके की है और अभी मृत शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही यह पता नहीं चल पाया है कि इस व्यक्ति की मौत किस वजह से हुई है. इस व्यक्ति की उम्र 40-50 के बीच लग रही है.


ये भी पढ़ें -


Video: जौनपुर में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के कार्यक्रम में जमकर चले लात-घूसे, सामने आया घटना का वीडियो