UP News: अयोध्या से दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस (1420) ट्रेन में आज शुक्रवार (7 मार्च) की शाम को तब हड़कंप मच गया जब एक युवक ट्रेन के एक टॉयलेट में घुसते ही भागते हुए बाहर निकला और उसने सहयात्रियों को बताया की टॉयलेट की दीवार पर एक धमकी लिखी हुई है. दीवार पर किसी ने लिखा है कि इस ट्रेन को लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर पहुंचने पर आरडीएक्स वाले बम से उड़ा देंगे. 

आनन-फानन में यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन में मौजूद रेलकर्मियों को दी जिसके बाद रेलकर्मियों ने इसकी सूचना रेल प्रसाशन को दी. रेलवे के उच्च अधिकारियों ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए ट्रेन को बाराबंकी स्टेशन पर रोकने का आदेश दिया जिसके बाद ट्रेन को अगले स्टेशन यानी बाराबंकी स्टेशन पर जांच के लिए रोका गया. 

धमकी के चलते दो घंटे तक रुकी रही ट्रेन 

शाम करीब 7:25 बजे ट्रेन को बाराबंकी में रोकने के बाद ट्रेन की गहन तलाशी और जाँच शुरू की गई. पहले सभी यात्रियों को ट्रेन से गया उतारा गया. फिर ट्रेन की बोगियों में जीआरपी, आरपीएफ व सिविल पुलिस कर्मियों के साथ ही बम डिस्पोजल करने की मिलिट्री टीम ने तलाशी और जांच शुरू की. 

कोच संख्या एस 8 के टॉयलेट में लिखी गई थी बम से उड़ाने की धमकी 

ये धमकी अयोध्या एक्सप्रेस की कोच संख्या एस-8 के टॉयलेट में लिखी गई थी. करीब दो घंटे चली जांच के दौरान रेलवे स्टेशन बाराबंकी पर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. 

जांच में ट्रेन को पूरी तरह सुरक्षित पाया गया 

जांच में पता चला कि ये धमकी किसी ने शरारत में लिखी थी और ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित है. इसके बाद ट्रेन में यात्रियों बिठाने के बाद तीन को रात 9:25 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया. 

'कॉलर पकड़ेगा तो कलेजा निकाल देंगे', राजभर के बेटे ने पुलिस को दी धमकी तो बोले योगी के मंत्री