उत्तर प्रदेश स्थित बाराबंकी में श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों पर सोमवार 1 सितंबर 2025 को लाठीचार्ज हुआ. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता न होने के बावजूद कानून की पढ़ाई कराई गई. छात्रों की मांग है कि या तो उनकी फीस वापस की जाए या उन्हें किसी और विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किया जाए.इन्हीं सब मांगों के साथ छात्र कई दिनों से आंदोलनरत थे. सोमवार को मामला तब बिगड़ गया जब बाराबंकी पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया. अब इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लिया और सीओ को निलंबित करने के आदेश दिए.