Jitin Prasada Barabanki Visit: यूपी के बाराबंकी (Barabanki) में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश की वजह बाढ़ के हालात बने हुए हैं. कई जगह जल जमाव है, ऐसे में योगी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) हालात का जायजा लेने पहुंचे, लेकिन यहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. बिजली कटौती से परेशान लोगों ने मंत्री जी के सामने ही शिकायतों का पिटारा खोल दिया और जमकर अपनी भड़ास निकाली.


हुआ ये कि जिले के प्रभारी और पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार को बाराबंकी में आई बाढ़ और उससे खराब हुए हालात का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शहर में जलभराव वाले मोहल्लों का निरीक्षण किया और लोगों से उनकी समस्याएं जानीं. तभी मंत्री जी को देखकर स्थानीय लोग भड़क गए और मंत्री जी के सामने ही शिकायतों की झड़ी लगा. जितिन प्रसाद जब लोगों से बात कर रहे थे तभी एक शख्स ने गुस्से में कहा "यहां पर एक हफ्ते से बिजली नहीं है. आपके आने से पहले दो मिनट के लिए आई थी."


जितिन प्रसाद से की शिकायत


जिसके बाद जितिन प्रसाद थोड़ा सा असहज हो गए और फिर इस मामले को देखने की बात कहकर आगे चले गए. इस दौरान जितिन प्रसाद ने शहर के उज्जवल नगर और दशहराबाग समेत कई इलाकों में पहुंचकर वहां के हालत देखे. उन्होंने वहां राहत और बचाव कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर आलाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण के बाद मंत्री जितिन प्रसाद पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 


आपको बता दें कि बाराबंकी जिले में बीते दिनों भारी बारिश के बाद अब भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. शहर के कई इलाके अभी भी जलमग्न हैं. वहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी और पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है. जितिन प्रसाद ने कहा कि सभी लोगों की समस्याओं को जल्द ही हल कर लिया जाएगा. उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.


Sanatan Dharma Row: 'माफ नहीं करेगा हिन्दुस्तान..', सनातन धर्म को लेकर विरोधी दलों पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक