Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला रेतकर और चार महीने के बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने बीते दिन शनिवार को दी. 

बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पलाश बंसल ने बताया, अतर्रा कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में एक मकान के मालिक ने कमरे से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कमरे का ताला तोड़कर जितेंद्र (23), पत्नी गौरा (20) और उसके चार महीने के बेटे के शव बरामद किया.

खाने के विवाद पर की पत्नी की हत्यापुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. अब तक की जांच में सामने आया कि जितेंद्र अहमदाबाद में रहकर पेंटिंग का काम करता था और उसका परिवार अतर्रा कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में किराए के कमरा में रहता था.

उन्होंने बताया कि जितेंद्र बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से वापस अतर्रा आया और खाने को लेकर हुए विवाद में उसने धारदार हथियार से पहले पत्नी की गला रेतकर हत्या कर और फिर अपने चार महीने के बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. तीनों का शव पुलिस ने कमरे से बरामद किया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही हैपुलिस ने बताया कि परिवार किराए के कमरे में रह रहा था. जब मकान मालिक को रूम से दुर्गंध आई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो सामने का मंजर देखकर सभी हैरान हो गए. युवक उसकी पत्नी और बच्चे का शव पड़ा मिला. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है. 

यह भी पढ़ें- UP में क्लास 9 से 12th तक की फीस हुई महंगी, 200% तक हुई बढ़ोतरी, जानें कब से होगी लागू