बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के नए कुलपति के रूप में आईआईटी गांधीनगर के डायरेक्टर प्रो. सुधीर कुमार जैन को चुना गया है. करीब सात महीने बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय को अपना नया कुलपति मिल गया है. प्रोफेसर जैन पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रो. जैन को ये पद दिया है. ज्वॉइनिंग की तारीख से तीन साल बाद तक प्रोफेसर जैन कार्यभार संभालेंगे. ऐसी आशा है कि वे अगले हफ्ते से पद ग्रहण कर लेंगे. इस संबंध में डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा बीएचयू को पत्र भेजा गया है.


28वें कुलपति होंगे प्रोफेसर जैन –


इस संबंध में बीएचयू के प्रवक्ता राजेश सिंह का कहना है कि प्रोफेसर जैन यूनिवर्सिटी के 28वें कुलपति होंगे. इस साल 28 मार्च को प्रो. राकेश भटनागर का कार्यकाल खत्म हो गया था. तब से प्रो. वी.के शुक्ला ये पद कार्यवाहक कुलपति के रूप में संभाल रहे थे.


प्रोफेसर जैन का परिचय –


प्रोफेसर जैन ने 1979 में यूनिवर्सिटी ऑफ रुड़की से बीई की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने एमएस और पीएचडी कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पासाडेना से 1980 और 1983 में ली. आईआईटी गांधीनगर के डायरेक्टर बनने से पहले प्रोफेसर जैन आईआईटी कानपुर के साथ 1995 से 2008 के मध्य कई बार काम कर चुके हैं. सिविल इंजीनियिंग के प्रोफेसर जैन आईआईटी गांधीनगर के निदेशक पद से बीएचयू आएंगे.


उन्होंने सूचना और साहित्य के प्रसार और भूकंप आपदाओं के खिलाफ क्षमता निर्माण के उद्देश्य से आईआईटी कानपुर में भूकंप इंजीनियरिंग के राष्ट्रीय सूचना केंद्र की अवधारणा और विकास किया.


यह भी पढ़ें:


MPHC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्टनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


Bihar News: UPSC, BPSC की सिर्फ प्री परीक्षा पास करने पर बिहार की छात्राओं को मिलेगा बंपर इनाम, जानिए – कितने लाख की रकम मिलेगी