Ballia News: यूपी के बलिया में कोविड वैक्सीनशन के दौरान वैक्सीन लेने से मना करने के साथ ही वैक्सीनशन टीम के साथ दुर्व्यवहार और हाथापाई करने से लेकर पेड़ पर चढ़ जाने का दो लाइव वीडियो सामने आया है. आपको आश्चर्य भी होगा और हंसी भी आएगी कि यह क्या हो रहा है. वीडियो रेवती ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग की टीम का है. कोविड वैविनेशन अभियान में बाजा, डुगडुगी बजाए जा रहे हैं.


वीडियो वायरल
यूपी के बलिया के डीएम द्वारा जिले की जिम्मेदारी संभालने के बाद यहां वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए और कोरोना की तीसरी लहर के दौरान वैक्सीन से वंचित लोगों को वैक्सीनेट करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की टीम अब खेत, खलिहान, गांव और नदी के घाटों तक जाकर लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए एक अभियान चला रही है. यहां लोगों द्वारा वैक्सीन नहीं लेने के लिए वैक्सीनेशन टीम के साथ हाथापाई, उठा पटक और पेड़ पर चढ़कर वैक्सीन टीम से भागने और बचने की लाइव तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया


वायरल वीडियो में कोविड वैक्सीनेशन टीम के सामने ही वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा दिखाई दे रहा है जिसे वैक्सीन टीम समझाकर पेड़ से नीचे उतारने का प्रयास कर रही है. वह व्यक्ति पेड़ से नीचे नहीं उतर रहा है. वैक्सीन टीम से बचने और भागने का दूसरा मामला भी यूपी के बलिया का है. इसका लाइव वीडियो वायरल हो रहा है. 


नाविक ने भी खूब हंगामा किया 
इस लाइव वीडियो में एक नाविक को वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची टीम के साथ नाविक द्वारा टीम को बार बार पकड़ना, उसे उठाकर पटकने से लेकर टीम मेंबर का मास्क छीने जाने की लाइव तस्वीरे साफ दिखाई देती हैं. इस मामले में बीडीओ की मानें तो जो व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा है वह विकास खंड रेवती के ग्राम पंचायत हंड़िहा कला का है. दूसरा वीडियो सरयू नदी के के किनारे भच्चर कटहा ग्राम पंचायत के एक नाविक का है. दोनों वीडियो टीकाकरण अभियान के दौरान का है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अजय मिश्र टेनी का नाम गायब, ये 30 नेता करेंगे प्रचार


Aparna Yadav: कौन हैं अपर्णा यादव? जानिए- मुलायम की छोटी बहू के बारे में 10 ऐसी बातें जिनसे आप होंगे अनजान