UP News: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को मिलने वाले एलपीजी सिलिंडर पर दो सौ रुपये की छूट दिए जाने की घोषणा की है. वहीं आज एबीपी गंगा की टीम उस सीमा देवी के घर पहुंची, जिसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उस दिन गैस कनेक्शन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से दिया था जिस दिन इस महत्वपूर्ण योजना का उद्घाटन बलिया में किया था. एबीपी गंगा की टीम ने इसके अलावा इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन का लाभ ले रही गीता देवी से भी दो सौ रुपये की छूट दिए जाने को लेकर बातचीत की. 


ईंट और मिट्टी के बने चूल्हे पर लकड़ी और उपल्लो के सहारे सब्जी बना रही ये बलिया के टकरसन गांव की सीमा देवी है, जिनको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1 मई 2016 को इस योजना के शुभारंभ के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं अपने हांथों से दिया था. सीमा देवी से जब हमने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 2 सौ रुपये की सब्सिडी दिए जाने की घोषणा के बारे में बातचीत किया तो सीमा देवी ने कहा, 'मोदी जी जब गैस कनेक्शन दिए थे तो अच्छा लगा था मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी पर खाना बनाना पड़ता था और अब गैस पर खाना बनने लगा और दुआ से आंख बचता था.'


सीमा देवी ने कही ये बड़ी बात


सीमा देवी ने कहा, 'जब से गैस महंगा हुआ तब से हम लोग गैस भरा नहीं पाते हैं तो फिर से लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनने लगा, अब सुने हैं कि मोदी जी ₹200 की छूट देंगे तो हम लोग भरवाएंगे गैस हमारा 10 दिन से खत्म हो गया है और पैसा भी नहीं है 10 दिनों से हम चूल्हे पर लकड़ी से खाना बना रहे हैं अब 200 रुपए मिलेगा तो सस्ता होगा तो हम लोग गैस भरवा आएंगे ₹200 मिलेगा तो ठीक है लेकिन एक खाली गैस से ही तो काम नहीं चलेगा? अभी तक आवास और शौचालय भी नहीं दिया गया है हमारे 4 बच्चे हैं और पति मजदूरी करते हैं हम लोगों ने मोदी जी को वोट इसलिए दिया है कि जो हम लोग कहेंगे वह मोदी जी करेंगे. जब आवास का कर भी नहीं दिए तो कौन भरोसा है कि ₹200 का छूट मिलेगा कि नहीं मिलेगा?'


एबीपी न्यूज़ की टीम ने टक्कर सन गांव की रहने वाली और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी गीता देवी से उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ₹200 की सब्सिडी दिए जाने के सवाल पर बातचीत किया तो गीता देवी ने कहा कि मोदी जी ₹200 की छूट दे रहे हैं तो इससे हमको लाभ है क्योंकि इससे कुछ पैसा भी कटा हो जाएगा वह हमारे लिए कुछ काम आ जाएगा इससे लाभ जरूर है सरकार ने अच्छा किया जो मोदी जी देते हैं तो ठीक ही है मोदी जी बहुत दिए हैं और आगे भी बहुत देंगे. हमको तो फायदा है गैस चूल्हा भी दिए और इसी से हमारा इलाज भी हुआ यह फायदा ही है.


ये भी पढ़ें-


Petrol-Diesel के घटे दाम तो मायावती ने दी ये सलाह, कहा- केंद्र की बात मानें यूपी सरकार


UP Politics: जेल से छूटने के बाद सपा और अखिलेश यादव पर बोले आजम खान, जानें- क्या कहा