Ballia MLA Surendra Singh:  यूपी के बलिया में पिछले 4 दिनों से चल रहे प्राथमिक शिक्षकों का धरना आज बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह और यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की धरना स्थल पर उपस्थिति में बेसिक शिक्षा मंत्री से फोन पर बात करने के बाद खत्म हो गया. मंत्री ने मोबाइल फ़ोन पर शिक्षकों द्वारा आरोपी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और डीसी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के आश्वासन दिया. जिसके बाद धरना समाप्त तो हो गया, लेकिन इस दौरान बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की मौजूदगी में ही शिक्षकों के धरना को संबोधित करते हुए मर्यादा की सारी हदें पार कर बीएसए और डीसी को चोट्टा, दरिद्र और बेईमान अधिकारी तक कह डाला.


बीएसए के लिए अपशब्द बोले


बीएसए औऱ डीसी के खिलाफ धरने पर बैठे शिक्षकों को संबोधित करते हुए बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह ने यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के साथ बीएसए कार्यालय पर धरना दे रहे शिक्षकों के बीच धरना खत्म कराने पहुंचे. इस दौरान शिक्षकों के हुजूम को माइक पर संबोधित करते हुए विधायक ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी. उन्होंने बीएसए शिवनारायण सिंह और डीसी नुरुल होदा को जम कर अपशब्द कहे. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस दौरान धरने पर बैठे शिक्षकों को संबोधित करते हुए एक बार फिर विवादित और अमर्यादित भाषा बोलते हुए बीएसए को चोट्टा और दरिद्र अधिकारी बताते हुए शिक्षकों से कहा कि, यह बीएसए यदि नहीं सुधरता है तो इसको बलिया की भाषा में वैसे ही सुधारिए जैसे मैंने जिलाधिकारी के सामने डीआईओएस का स्वागत ( पिटाई ) किया था.


बिगड़ैल अधिकारियों को यहां सुधारने के लिए भेजा जाता 


यही नहीं बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वैसे तो बलिया में छांटे हुए अधिकारी यहां सुधारने के लिए भेजे जाते हैं, तो अब यहां नहीं सुधारा जाएगा तो कहां सुधारा जाएगा. ऐसे दरिद्र अधिकारियों का इमान नहीं होता है, चाहे कोई होदा हो या कोई और होदा की भी शिकायते मिल रही हैं. विधायक सुरेंद्र सिंह ने वह मौजूद मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल जी आप प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के सबसे चहेते हैं केवल आप मेरे साथ रहिये मैं पूरे प्रदेश के बिगड़ैल अधिकारियों को सुधार दूंगा.



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: मुकेश सहनी बोले- यूपी में 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी 'VIP', बीजेपी को लेकर किया बड़ा दावा