यूपी के बलिया में गंगा नदी का जलस्तर पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से अब गांवो में तबाही मचना शुरू हो गई है. वहीं नदी के बढ़ते इस जलस्तर के कारण अब कटान भी शरू हो गया है. जिले की बैरिया तहसील क्षेत्र के चक्की नौरंगा गांव में कटान की वजह से अब लोगों के पक्के मकान नदी में तास के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर रहे हैं.
बैरिया तहसील क्षेत्र के चक्की नौरंगा गांव में दो मकान नदी के रौद्र रूप के कारण नदी में हो रहे कटान की वजह से नदी की गहराईयों में पूरी तरह समा गए. कटान पीड़ितों की माने तो कल से इतना ज्यादा कटान चल रहा है कि बीस-पच्चीस घर पानी मे समा गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अब तक कोई भी प्रशासनिक टीम मदद के लिए नहीं पहुंची है.
बाढ़ की वजह से 10 घर प्रभावित- डीएम
जीवनदायिनी कही जाने वाली गंगा नदी की गुस्से की यह डरावनी तस्वीरें लोगो की गाढ़ी कमाई से बने उन मकानों की है. जो यहाँ के लोगों को संकट में खड़ा कर दिया है. जिलाधिकारी की माने तो तो गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है, यहां चक्की नौरंगा में कटान हुई है. कटान की वजह से 10 घर प्रभावित हुए हैं.
बाढ़ में किसी प्रकार की जनहानि नहीं- डीएम
जिलाधिकारी ने कहा कि, 10 दिन पहले आई बाढ़ के समय ही हमने लोगों को शिफ्ट करा दिया था, तो परिवार सब सुरक्षित है. किसी प्रकार की कोई जनहानि, पशुहानि नही हुआ है. हमारी टीमें वहाँ मुस्तैद हो गयी है. यहाँ किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी हम नही होने देंगे.
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश अलग-अलग जिलों में एक बार फिर से नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वाराणसी, प्रयागराज सहित प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फिलहाल प्रशासन बाढ़ के हालत से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.