बलिया (Ballia) में परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने (Dayashankar Singh) आम आदमी पार्टी के (AAP) नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) को आड़े हाथों लिया है. सिसोदिया ने ट्विट करते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी (BJP) से पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर आया है. उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे पास बीजेपी का संदेश आया है कि 'आप' तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI और ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो."


मनीष सिसोदिया के ट्विट पर बोले दयाशंकर सिंह


मनीष सिसोदिया के ट्विट पर दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कि सिसोदिया का आरोप लगाना कुकृत्य को छुपाने का यह प्रयास है. दयाशंकर सिंह एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करने बलिया आए थे. बसपा (BSP) सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की धमकी पर उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति, मजहब और क्षेत्र के आधार पर कार्रवाई नहीं करती है बल्कि कानून के आधार पर कार्रवाई होती है. कानून के शिकंजे में आने पर कार्रवाई जरूर होगी.


Lok Sabha Election: अखिलेश यादव ने रमाकांत यादव से जेल में की मुलाकात, 2024 में गठबंधन को लेकर किया बड़ा एलान


गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी पर कसा तंज


गौरतलब है कि गाजीपुर (Ghazipur) सांसद अफजाल अंसारी ने ईडी (ED) और कुर्की की कार्रवाई पर योगी सरकार (Yogi Adityanath) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मैं कार्रवाई से डरने वाला नहीं हूं. आक्रमण को झेल लूंगा. घुटना टेकने के अरमान को पूरा नहीं होने दूंगा. उन्होंने कहा कि आज आपकी सरकार है कोशिश कर लो, लेकिन उसके बाद एक-एक का हिसाब होगा और एक-एक चीज वापस ले लेंगे. मंत्री दयाशंकर सिंह ने अफजाल अंसारी पर तंज कसते हुए कहा कि सही कह रहे हैं. मैं उनकी बात का समर्थन करता हूं. जब इन लोगों की सत्ता रहती है तो ये जेल से डीजीपी ऑफिस तक पहुंच जाते हैं, ये कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए सत्ता का सपना देखना छोड़ दें क्योंकि इनकी सत्ता नहीं आने वाली है. 


UP Politics: प्रियंका गांधी से वापस लिया जा सकता है यूपी का प्रभार, कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी