Bahraich News: बहराइच में आदमखोर भेड़िये के आतंक के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार( 15 सितंबर) को पहुंच रहे है. सीएम योगी सिसैया चूड़ामणि विधायक सुरेश्वर सिंह के घर पर पीड़ितों से भी भेट करेंगे. साथ ही सीएम पीड़ितों को फल, वस्त्र आदि भेट करेंगे. बता दें कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि से पहले ही उपलब्ध करा दी गई है. वन विभाग ने जिला प्रशासन को मृतकों व घायलों की सूची उपलब्ध करा दी गई है. बहराइच में घायलों की संख्या 60 से अधिक बताई जा रही है. तथा मृतकों की संख्या 10 कही जा रही है.

वहीं वन विभाग ने जुलाई 2024 के आंकड़ों को भी जारी कर दिया है. जिसमें 8 मृतक और 20 घायल है. मृतकों में 7 बच्चे और एक महिला का नाम है. जबकि ग्रामीणों के अनुसार यहां पहला केस मार्च 2024 में हुआ था. वन विभाग ने मार्च, अप्रैल, मई, जून के पूरे आंकड़े उपलब्ध नहीं कराई है. वहीं सीएम योगी के दौरे से पहले डीएफओ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो भी भेड़िया बचा है उसे पकड़ने के लिए वन विभाग लगातार ऑपरेशन चला रहा है, जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.

बहराइच में भेड़ियों से 11 लोगों की मौतउत्तर प्रदेश के बहराइच में जुलाई महीने से अब तक कुल 11 लोगों की मौत भेड़ियों के हमले में हो चुकी है. मंगलवार की रात 11 साल की एक बच्ची को भी भेड़िये ने अपना शिकार बना लिया.वन विभाग का कहना है कि इन हमलों के लिए 6 भेड़ियों का एक पैक जिम्मेदार है, जिसमें से 5 भेड़ियों को पहले ही पकड़ लिया गया है. लेकिन एक भेड़िया अभी भी पकड़ से बाहर है और संभवत: मंगलवार को हुआ हमला इसी भेड़िया ने किया है.

भेड़ियों के बाद सियार का भी आतंकयूपी के बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद अब जंगली सियारों से दहशत है. आँवला विधानसभा के अलग-अलग गांव में सियारों के काटने से 20 लोग घायल हुए है. बच्चों समेत क्षेत्र के 20 लोगों पर सियारों ने हमला करके जख्मी कर दिया है. जिसमे 6 लोग गंभीर घायल है. वही इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग ने देर रात तक क्षेत्र में डेरा डालकर सर्च ऑपरेशन चलाया. मगर अब तक जंगली सियार पकड़ से बाहर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हापुड़ का सत्यम रामपुर में बना समीर खान, 19 साल पहले घर से हुआ था लापता, FIR दर्ज