दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विर्सजन के दौरान कई जिलों में हुई घटनाओं पर सीएम योगी की सख्ती के बाद DGP ने सभी ज़ोन के एडीजी से रिपोर्ट तलब की थी। जिन तीन ज़ोन में घटनाएं हुई वे ज़ोन हैं गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी। इन तीनों ज़ोन के एडीजी ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी है। सूत्रों की माने तो जिन जिलों में अधिकारियों की लापरवाही से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई थी उन अधिकारियों पर जल्द कार्यवाही की जा सकती है।

Continues below advertisement

जानकारी के मुताबिक जिन आधा दर्जन के करीब जिलों में घटनाएं हुई हैं उन जिलों की घटनाओं को लेकर डीजीपी ने सभी संबंधित एडीजी जोन से रिपोर्ट मांगी थी, सूत्रों  की माने तो ये रिपोर्ट सौंप दी गई है। सूत्रों की माने तो महसी के सीओ रूपेंद्र कुमार गौड़ को निलंबित करने के बाद बहराइच में कुछ अन्य अफसरों  पर भी गाज गिर सकती है, इसके साथ ही गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, देवरिया, कौशाम्बी में हुई घटनाओं की रिपोर्ट भी डीजीपी तक पहुंच गई है। 

बहराइच घटना की बात करें तो  बहराइच के महसी के महाराजगंज में जिस जगह पर घटना हुई थी वहां स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां 1996 से मूर्ति विसर्जन होता है और रास्ता हमेशा यही रहता है।यहां मूर्ति  विसर्जन के दौरान तनावपूर्ण स्थिति रहती है , इस कारण यहां लोकल पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी हर घरों पर तैनात होती थी। पर इस बार पीएसी की टुकड़ी तो थी लेकिन उनकी तैनाती बहुत लचर थी। उनकी घरों पर तैनाती नहीं की गई थी। शुरुआती जांच में स्थानीय चौकी इंचार्ज ,  थाना अध्यक्ष और सीओ पर कार्यवाई हुई है , पर अभी कुछ और भी कार्यवाई हो सकती है।

Continues below advertisement