Behraich News: यूपी के बहराइच में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ कर बेरहमी से पीटा और उसे तालिबानी सजा दे डाली. प्रेमी रात को प्रेमिका से मिलने के लिए गांव पहुंचा था, तभी इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई, जिसके बाद उन्होंने उसे बैलगाड़ी से बांधकर नंगा कर बुरी तरह पीटा और मार-मारकर लहूलुहान कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.   

Continues below advertisement

पूरा मामला 4 अप्रैल 2025 की रात का बताया जा रहा है जहां बहराइच के विशेवरगंज थाना अंतर्गत धनुही चौकी के साईं पुरवा गांव में 26 साल का मुबारक अली नाम का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. जिसकी जानकारी गांव वालों को लग गई. जिसके बाद उन्होंने प्रेमी को पकड़ लिया और रस्सी से उसे बैलगाड़ी में बांध दिया. ग्रामीणों ने इस दौरान उसे नंगा करके लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा. 

युवक को बैलगाड़ी से बांधकर पीटाग्रामीणों ने उसके प्राइवेट पर भी प्रहार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं. वायरल वीडियो में ग्रामीण मुबारक को कुत्तों से नोंचवाने की बात करते भी सुने जा सकते हैं. घटना के दौरान गांव वालों में से ही किसी ने ये वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद ये वायरल हो गया है. पीड़ित शख्स को इकोना के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Continues below advertisement

रामजीलाल सुमन की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई, की है सुरक्षा की मांग

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना पर जानकारी देते हुए सीओ प्रयागपुर रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि ग्रामीणों ने युवक की पिटाई की है, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं हैं. युवक का इलाज किया जा रहा है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर शिकायत दर्ज की गई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर आरोपियों का पहचान की गई है. पुलिस आरोपियों कि तलाश में जुट गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.