उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत से सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह (Baghpat MP Dr. Satyapal Singh) ने कहा है कि कश्मीर (Kashmir) में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य हो रहे हैं. देश के राज्यों में सबसे ज्यादा विकास कार्य कश्मीर में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में विकास कार्यो को जिस तरह गति मिल रही है वह दिन दूर नहीं जब कश्मीर एक बार फिर स्वर्ग बन जाएगा. हाल ही में कश्मीर से लौटे डाक्टर सत्यपाल सिंह बागपत के बडौत शहर में एक पैथ लैब के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे.


वहां हर एक चीज डिजिटल मोड पर-सांसद
सांसद ने कहा कि, वह गारंटी के साथ कहते हैं कि धारा 370 खत्म होने के बाद कश्मीर के विकास कार्यों की गति तेजी से बढ़ी है. देश के किसी भी प्रदेश में इतना विकास नहीं हो रहा है जितना कश्मीर में. कश्मीर में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का काम हो रहा है. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या मेडिकल का क्षेत्र हो, सड़क निर्माण का काम हो या फिर बेरोजगारी दूर करने का काम हो. कश्मीर में हर एक चीज डिजिटल मोड पर आ चुकी है. वहां की समस्याओं का अब दिनों में नहीं बल्कि घंटों में समाधान हो रहा है. 


Bareilly News: लाइनमैन का चालान काटना दरोगा को पड़ा महंगा, काट दिया पुलिस चौकी में 'चोरी' का बिजली कनेक्शन


जनता में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ रहा-सांसद
सांसद ने कहा, कश्मीर की जनता में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है. यह बात अवश्य है कि वहां अलागवादी ताकतें हैं. उन्हें लगता है कि उनका अस्तित्व समाप्त होने वाला है इसलिए कुछ छिटपुट घटनाएं होती रहती हैं. आने वाले समय में ये समस्याएं भी दूर हो जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में जो विकास हो रहा है उससे कुछ लोग परेशान हैं. ज्यादातर अलगाववादी नेता जेलों में बंद हैं, उनको मिलने वाली सुविधाएं बंद हो चुकी हैं. जिस तरह वहां काम हो रहा है उसे देखते हुए कश्मीर को स्वर्ग बनने में ज्यादा दिन नहीं लगेंगे.


Shravasti News: CHC बना आवारा कुत्तों का 'घर', डर की वजह से खाना तक नहीं खा पा रहे लोग