उत्तर प्रदेश के बागपत में किन्नरों के बीच बधाई क्षेत्र को लेकर बवाल हो गया. इस दौरान जमकर मारपीट की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. इस घटना का वीडियो भई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

ये मामला बड़ौत शहर इलाके का है, जहां रहने वाली बिट्टू किन्नर 23 अगस्त को छपरौली थाने में तहरीर देकर आ रही थी. तभी मलकपुर गांव के नजदीक दूसरे गुट के किन्नर राजबीर, इकराम, फखरूद्दीन उर्फ भगतनी, कुनाल पांचाल और दीपक ने 10-12 लोगों के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. 

इलाके के बंटवारे को लेकर मारपीट

बताया जा रहा है कि दोनों किन्नर गुटों में आए दिन क्षेत्र के बंटवारे को लेकर तनाव रहता था. आरोपियों ने धमकी दी कि वह उन्हें बड़ौत शहर व छपरौली कस्बे में बधाई नहीं मांगने देंगे. इस दौरान मारपीट में बिट्टू, नसीम उर्फ गुडिया, सपना और अनीस किन्नर घायल हो गए. इसके बाद उन्होंने इस मारपीट को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दी. 

वहीं इस पूरे बवाल पर दूसरे पक्ष की काजल, फखरूद्दीन उर्फ भगतनी ने कोतवाली में तहरीर दी है. उनका कहना है कि 23 अगस्त को वह मलकपुर गांव से बधाई मांगकर आ रहे थे. रास्ते में घात लगाकर बैठे अनीस, बिट्टू, नसीम उर्फ गुडिया, गुल्लू उर्फ गुलफाम, वसीम, मुल्ला, सपना उर्फ सुरेश ने पांच-छह लोगों के साथ उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. जिसमें काजल व फखरूद्दीन उर्फ भगतनी गंभीर रूप से घायल हो गए. 

दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

बता दें कि फखरूद्दीन मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है, जो साधु के कपड़ों में किन्नरों के साथ रहता है. पुलिस का कहना है कि पूरा मामला किन्नरों के बीच क्षेत्र पर कब्जा करने को लेकर है. किन्नर काजल के अलावा इकराम और राजबीर मिलकर दूसरे गुट के  किन्नरों के इलाके पर कब्जा करना चाहते हैं. ये दूसरे क्षेत्र से किन्नर लाकर कब्जा किए इलाके में बधाई मंगवाता है. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है.

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर ली है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. दोनों पक्षों की शिकायतों की भी जांच की जा रही है. इधर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें फखरुद्दीन को कुछ लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.