Baghpat News: बागपत (Baghpat) में बच्चों से भरी स्कूल की बस पर फायरिंग का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैली गई है. यहां एक स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्र ने अपने दो साथियों के साथ अपने ही स्कूल की बस पर तमंचे से फायरिंग कर दी. तमंचे से चली गोली बस के शीशे को पार करती हुई निकल गई. गनीमत यह रही कि बस के आगे कोई छात्र नहीं बैठा हुआ था. गोली चलने के बाद बस में सभी बच्चे सहम गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की भी तस्दीक कर रही है कि तीनों आरोपी बालिग हैं या नाबालिग हैं.

दरअसल, बागपत के बड़ौत शहर के कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 11वीं के दो छात्रों में तीन दिन पहले गाली-गलौज हो गई थी, जिसके बाद दोनों छात्रों के बीच झगड़ा बढ़ गया. स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र बस में लगभग 20 बच्चों के साथ अपने घर जा रहा था. उसी दौरान आरोपी छात्र ने अपने दो साथी बुला लिए और बस का पीछा करते हुए बड़ौत-छपरौली मार्ग पर एक भट्ठे के सामने बस पर बायीं और तमंचे से फायर कर दिया. गोली बस की बायीं और लगी और शीशे को चीरती हुई सामने शीशे से पार हो गई. 

क्या है पूरा मामला?बस मैं बैठे बच्चों ने जैसे ही गोली चलती हुई देखी तो वह बुरी तरह सहम गए और अपनी सीटों से नीचे बैठ गए. घटना के बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. उधर सूचना के बाद पुलिस ने मोके पर पहुंचकर सभी बच्चों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद एक छात्र ने इंटर कालेज में पढ़ने वाले दो साथी छात्रों को बुला लिया, जो उसके कहने पर तमंचा लेकर पहुंच गए. तीनों छात्रों ने बस पर तमंचे से गोली चला दी. उसी बस में छात्र का विरोधी छात्र भी बैठा हुआ था. तीनों आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है.

उधर, पुलिस का कहना है कि तीनों नाबालिग हैं या ना नहीं, इसकी जांच की जा रही है. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बड़ौत में कुछ छात्रों ने स्कूल बस पर फायरिंग की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 छात्रों को हिरासत मे ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है कि उनके पास ये हथियार कहां से आया है. साथ ही इस बारे में उनके परिजनों से भी पूछा जाएगा और आर्म्स एक्ट के तहत जो कार्रवाई बनती है वो भी की जाएगी. 

यह भी पढ़ें:-

Uttarakhand: उत्तराखंड में एक रेट पर होंगी सभी जांच, धन सिंह रावत ने कहा- जल्द पूरी होगी डॉक्टरों की कमी