Baghpat Incident: बागपत के बड़ौत शहर में 28 जनवरी को दिगंबर जैन कालेज के मैदान में मान स्तंभ पर निर्वाण लड्डू महोत्सव के दौरान हुए हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है. अधिकारियों की छह सदस्यीय टीम बुधवार को घटनास्थल स्थित मान स्तंभ पर पहुंची और बिंदुवार जांच का कार्य किया. इस दौरारन महोत्सव का आयोजन कराने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा.
उधर, इस हादसे के संबंध में कोई भी व्यक्ति अपने लिखित या मौखिक बयान दे सकता है. दिगंबर जैन कालेज बड़ौत के मैदान में 28 जनवरी की सुबह मान स्तंभ पर निर्वाण लड्डू महोत्सव के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु लकड़ी के मचान पर चढ़े हुए थे. इस दौरान भीड़ के दबाव में लकड़ियों का मचान भरभराकर गिर गया, जिसके साथ ही 61 फीट ऊंचाई से कितने ही श्रद्धालु नीचे गिर गए.
इस घटना में तरशपाल, अमित, अरुण जैन, शिल्पी, कमलेश, ऊषा और विपिन की मौत हो गई थी, जबकि 60 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए थे. इन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया था. डीएम अस्मिता लाल ने हादसे को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे. एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह की अध्यक्षता में छह अधिकारियों की कमेटी गठित की गई थी.
महाकुंभ हादसा: योगी के मंत्री संजय निषाद का शर्मनाक बयान, कहा- 'छोटी-मोटी घटना हो जाती है'
इन्हें मिली है जांचइसमें एएसपी, एक्सईन पीडब्ल्यूडी, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा अधिकारी और प्रभारी एफएसएल को शामिल किया था. टीम के सदस्यों ने बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मौके पर मिट्टी के ड्रमों में खड़ी बल्लियां दिखाई दी अनदेखी सामने आयी. एडीएम सुभाष सिंह और एएसपी एनपी सिंह ने आयोजकों से बातचीत की.
इस महोत्सव का आयोजन श्री 1008 आदिनाथ भक्तामर प्रचार संगठ, बड़ौत ने कराया था. उधर, एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह ने बताया कि इस मामले में कोई भी व्यक्ति अपने बयान लिखित या मौखिक उनके कार्यालय या न्यायालय में दे सकता है. 3 बिंदुओं पर इसकी जांच होनी है, जिनमें कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जांच, दुघर्टना के कारणों की जांच व भविष्य में ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए सुझाव एवं सावधानियों शामिल है.