Baghpat School Student Dies: यूपी के चांदीनगर थाना क्षेत्र में पहली कक्षा के छात्र की स्कूल बस से कुचलकर मौत हो गई. ये घटना यहां के चमरावल गांव स्थित रॉयल कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की है. घटना के बाद गुस्साए परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और फिर वहां मौजदू गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट कर दी. जिसके बाद मौके पर सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए मुरादनगर-बागपत रोड पर जाम लगा दिया. डीएम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और स्कूल को सील कर दिया गया है.
स्कूल बस से कुचलकर पहली क्लास के बच्चे की मौत
खबर के मुताबिक चमरावल गांव का रहने वाला छह साल का अरुण गांव के रॉयल कान्वेंट इंटर कॉलेज में कक्षा एक का छात्र था. आज सुबह सात बजे जब वह स्कूल आया तो स्कूल के दरवाजे के पास ही खड़ा था. इसी दौरान स्कूल परिसर में दूसरी बस तेजी में घुसी, जिसने आयुष को कुचल दिया. इस हादसे में आयुष की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही अभिभावक और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधक के साथ मारपीट करते उसे उनकी कार में तोड़फोड़ की कोशिश की. इस दौरान ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़ दिया और जमकर हंगामा किया.
ग्रामीणों ने किया स्कूल में हंगामा
घटना की सूचना मिलते ही सीओ विजय चौधरी, सीओ अनुज मिश्रा और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर शव उठाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर शव मुरादानगर-बागपत मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि मौके पर डीएम और एसपी आए, लेकिन अधिकारी पांच घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचे. गुस्साए लोगों ने नारेबाजी करते हुए चालक और स्कूल प्रबंधक की गिरफ्तारी, स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की. हंगामा बढ़ता देख डीएम राजकमल यादव और एसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इस दौरान लोगों ने अधिकारियों पर स्कूल प्रबंधन के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया. काफी हंगामे के बाद लोगों ने जाम खोल दिया, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बीएसए राघेन्द्र सिंह ने स्कूल पर सील लगा दी है.
ये भी पढ़ें-