UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में पारिवारिक विवाद के चलते भारतीय सेना के एक कर्नल की ओर से अपने कुछ फौजी साथियों के साथ एक मकान में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव का है. फौजी वर्दी पहने हुए थे और अपने साथ एक गाड़ी लेकर आए थे, जो सेना की बताई जाती है. तोड़फोड़ के बाद फौजी मकान के लोहे का गेट और दूसर सामान गाड़ी में भरकर ले गए. पीड़ित पक्ष के लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना ली और तहरीर के साथ पुलिस को वीडियो दी है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की रिपोर्ट सेना मुख्यालय और नई दिल्ली को भेज दी है.
सूचना के मुताबिक वाजिदपुर गांव के रहने वाले धीर सिंह तोमर पुत्र कालूराम ने पुलिस को बताया कि वो सरूरपुर खेड़की गांव के इंटर कालेज से वर्ष 2012 में प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे और वर्तमान में वह अपनी पत्नी सुशीला व नाबालिग पौत्री हिमांशी के साथ गांव में रहते हैं. उन्होंने गांव में अपनी पैतृक जमीन पर पिछले साल दिसंबर में मकान बनाना शुरू किया था, जिसे अपनी पौत्री हिमांशी को गिफ्ट कर दिया था. उनके बेटे और हिमांशी के पिता की मौत साल 2011 में हो चुकी है.
पहले तोड़ा था घर का ताला
उन्होंने बताया कि जैसे ही मकान का निर्माण पूरा हुआ तो उनके छोटे भाई ऋषिपाल और उसके बेटे कर्नल तरुण कुमार ने 17 मई 2025 को उनके घर का ताला तोड़ दिया. 19 मई की दोपहर लगभग दो बजे ऋषिपाल और उसकी पत्नी व बेटा कर्नल तरुण कुमार अपने कुछ फौजी साथियों को लेकर आया, जो सेना की गाड़ी लिए हुए थे. गाड़ी की नंबर प्लेट पर सफेद कागज लगा हुआ था. उन्होंने मकान का ताला तोड़, उसमें रखा सामान खुर्द-बुर्द कर दिया. हथौड़ों से मकान का मेन और अंदर के दरवाजा तोड़ दिए. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
पुलिस ने क्या बताया?
इस विवाद का उनकी पोती हिमांशी ने मोबाइल से वीडियो बनाया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की. यहीं नहीं उन्होंने गोलियों से भूनने की भी धमकी दी. इसके बाद वो सब मकान का गेट आदि सामान सेना की गाड़ी में भरकर ले गए. इस पूरे विवाद पर बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने कहा कि धीर सिंह तोमर की तहरीर पर कर्नल तरुण कुमार और कुछ अज्ञात फौजी साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, ये सभी लोग सेना की वर्दी में आए थे.
उन्होंने कहा कि ये पारिवारिक विवाद है. वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर सेना मुख्यालय, दिल्ली को भेजी गई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस सदंर्भ में सीओ बड़ौत विजय कुमार ने कहा कि थाना बड़ौत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वाजिदपुर में दो भाईयों 1-धीर सिंह व 2-ऋषिपाल पुत्रगण स्व. कालूराम के बीच पुस्तैनी जमीन को लेकर विवाद है, जिसमें न्यायालय द्वारा स्टे भी लगया गया था. 19 मई 2025 को ऋषिपाल उसकी पत्नी एवं उसके पुत्र (जो सेना में सेवारत है) द्वारा वादी पक्ष धीर सिंह तोमर से मारपीट करते हुए उसका दरवाजा उखाड़कर ले गये. इस घटना के सम्बन्ध में थाना बड़ौत पर मुकदमा पंजीकृत है. रिपोर्ट सेना मुख्यालय को भेज दी गयी है.
UP Weather: यूपी में आज चलेगी आंधी, मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी, आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम?