Bageshwer Rain: उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई जनपदों में मौसम की मार देखने को मिली रही है. बिन मौसम बरसात ने लोगों को परेशान कर दिया है. यहां के बागेश्वर (Bageshwer) जनपद को भी बुरा हाल है. बागेश्वर में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश (Rain) हो रही है. वहीं हिमालयी क्षेत्र में हल्के हिमपात की भी खबरें आ रही है. यही वजह है कि यहां के हिमालयी गांवों में एक बार फिर से जनवरी जैसी ठंड बनी हुई है. लगातार बारिश और ओलावृष्टि (Hail Storm) की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है वहीं आकाशीय बिजली गिरने से गांवों की विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है.


बागेश्वर में शुक्रवार की सुबह से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से यहां के लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से जनपद में कई सड़के भी बाधित हो गई हैं जिसकी वजह से यहां आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. खासतौर से पर्यटकों को यहां से गुजरने में दिक्कते उठानी पड़ रही है.


बारिश से किसानों को नुकसान


पिंडर घाटी में रुक-रुक कर हिमपात की सूचना है. जिसके कारण वहां ठंड बढ़ गई है. मार्च माह में रुक-रुक हो रही वर्षा से किसानों को सबसे अधिक नुकसान पहुंच रहा है. जौं, गेहूं, मसूर आदि की फसल पकने को तैयार है लेकिन बारिश की वजह से इन फसलों के दाने काले पड़ गए हैं. सब्जी और फलों के लिए वर्षा अच्छी मानी जा रही है. आम, लीची के पेड़ों में अच्छा बौर आया है, लेकिन बारिश से प्याज, लहसुन की तैयार खेती को भी नुकसान की संभावना बनी हुई है. 


बागेश्वर में बारिश और ओलावृष्टि के संबंध में जिला आपदा अधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार दो अप्रैल तक हल्की वर्षा और हिमपात की संभावना है. अभी तक किसी भी तहसील से किसी भी प्रकार के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है हालांकि इस दौरान सड़कें बाधित रही जिन्हें अब पूरी तरह से खोल दिया गया है. सभी मुख्य स्पॉट में जेसीबी तैनात कर दी गई है. 


ये भी पढ़ें- UP MLC Elections: 10 महीने का इंतजार पूरा, यूपी बीजेपी कोटे से ये 6 नेता बनेंगे MLC, लग गई मुहर! देखें लिस्ट