Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri: देश के जाने माने कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक छोटी से तेज तर्रार बच्ची से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. ये बच्ची उनसे जिस तरह से बात कर रही है उसे देखकर धीरेंद्र शास्त्री भी हैरान रह गए. बच्ची ने बागेश्वर धाम से कहा कि आप बहुत बक-बक करते हैं. ये सुनकर वो ठहाके लगाकर हंसने लगे. 

बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन, इस बार उनका पाला एक छोटी सी बच्ची से पड़ गया, जिसने उन्हें ऐसे जवाब दिए कि बाबा भी हैरान रह गए और पूछने पर मजबूर हो गए कि भई ये किसकी बिटिया है. 

दोनों के बीच हुई मजेदार बातचीतमासूम बच्ची के साथ बाबा बागेश्वर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी हुई है और धीरेंद्र शास्त्री के साथ बातें कर रही है. धीरेंद्र शास्त्री बच्ची के साथ बात करते हुए कहते हैं कि झूठ मत बोलो तुम..इस पर बच्ची कहती कि आप भी तो झूठ बोलते हैं..आपको पहले नही देखे थे आपको.. तो बाबा ने पूछा कि हमको कब देखा है आपने..बच्ची बोली जब जय श्री राम कहा था तब नहीं देखा था..इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने तो नहीं देखा..हमारी मर्जी.. तो बच्ची बोली- तो मेरी भी मर्जी..आप बहुत बक-बक करते हो..बच्ची की इस बार धीरेंद्र शास्त्री की हंसी छूट पड़ी और वो ठहाके लगाकर हसंने लगे. 

बागेश्वर धाम ने हंसते हुए पूछा कि किसकी बिटिया है ये..जरा बुलाओ..इस बार बच्ची ने फिर से पट जवाब दिया कि 'विशाल की बिटिया हैं हम..' बागेश्वर धाम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो प्रयागराज महाकुंभ के दौरान का है जब बागेश्वर धाम ने वहां तीन दिवसीय कथा की थी. दोनों के बीच की इस बातचीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

Rent Agreement: यूपी में किराएदारों को ध्यान रखने होंगे ये नियम, रेंट एग्रीमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव