Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में 4 नवंबर को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार लगने जा रहा है. जिसके लिए देहरादून के रायपुर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं. धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी समेत कई मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री 4 नवंबर को रायपुर पहुचेंगे. इस दौरान एक बड़ा कार्यक्रम रायपुर में होगा. इसके लिए आयोजकों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन श्री पशुपति नाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन 2 नवंबर को देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय जनरल विपिन रावत की प्रतिमा से एक सनातन कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा.

देहरादून में लगेगा दिव्य दरबारइस कलश यात्रा में भी बड़ी संख्या में मातृशक्ति और युवा प्रतिभाग करेंगे, जबकि दूसरे दिन 3 नवंबर को रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राष्ट्रभृत्त महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा और इस कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में पहुंचेंगे. जहां शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा. 

Aligarh News: 'मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे उसे बेचना है...', क्यों अपने बच्चे का सौदा करने को मजबूर हुआ ये पिता?

सीएम पुष्कर धामी भी होंगे शामिलखबर के मुताबिक बाबा के दिव्य दरबार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, जबकि उनके साथ सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री विधायक और जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक निवृत्ति यादव का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड में लगने वाले दिव्य दरबार में लाखो की संख्या में श्रद्धालुओ के पहुंचने की उम्मीद है. जिसके लिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.