Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. डिमरी पुजारी गाडू घडा लेने के लिए जोशीमठ पाण्डूकेशर के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी को तय करने की परम्परा है जिसके तहत रविवार को डिमरी पुजारी गाडू घडा को लेने के लिए जोशीमठ पाण्डूकेशर के लिए प्रस्थान किए. बता दें कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि गाडू घडे की उपस्थिति में टिहरी नरेश के राज दरबार नरेन्द्र नगर में राज पुरोहितो द्वारा पंचांग देखकर तय की जाती है.


बसंत पंचमी पर घोषित होगी तारीख
जोशीमठ नर्सिंग मंदिर से गाडू घडे की प्राप्ति कर पाण्डूकेशर रात्रि बिश्राम कर 31 जनवरी को पाण्डूकेशर के योग ध्यानी मंदिर में पूजा करने के बाद डिम्मर गांव के लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना कर रात्रि विश्राम करेगे. लक्ष्मी नारायण मंदिर में तीन दिनों तक ठहरने के बाद 4 फरवरी को डिम्मर से प्रस्थान कर ॠषिकेश होते हुए नरेंद्र नगर टिहरी नरेश के राज दरबार में पहुचेंगे जहां गाडू घडे की उपस्थिति में वसंत पंचमी के पर्व पर बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होगी. तारीख तय करने के लिए सुबह से ही पूजा शुरू हो जाएगी. कोरोना वायरस की वजह से इस बार कार्यक्रम का आयोजन संक्षिप्त होगा. 


ये भी पढ़ें:


Magh Mela Prayagraj: प्रयागराज पहुंचे यूपी के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा, माघ मेले में स्नान पर्व की तैयारियों का जायजा लिया


UP Election 2022: आज मैनपुरी के करहल से पर्चा भरेंगे अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है यह सीट