Badrinath Dham Doors Closed: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) अब समाप्ति की ओर बढ़ रही है. केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट बंद होने की तिथि का एलान होने के बाद अब बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट बंद होने की भी तिथि का एलान कर दिया गया है. बद्रीनाथ धाम के कपाट अगले महीने 18 नवंबर को शीतकालीन प्रवास के लिए बंद कर दिए जाएंगे. 


जानकारी के मुताबिक बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 18 नवंबर को पूरे विधि विधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे. मंत्रोच्चारण के बीच दोपहर 03:33 मिनट पर बद्रीनाथ के कपाट बंद किए गए जाएंगे. जिसके बाद बाबा बद्री विशाल की डोली अपनी शीतकालीन प्रवास के लिए जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर के लिए रवाना हो जाएगी. 


चार धाम यात्रा ने तोड़े रिकॉर्ड
इस बार बद्रीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक आकंड़े के मुताबिक इस बार बद्रीनाथ धाम में करीब सौलह लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे और बाबा के दर्शन व पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया. 


कब बंद होंगे केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट
उत्तराखंड में स्थित चार धामों में प्रथम धाम यमुनोत्री के कपाट 15 नवंबर को भैया दूज के दिन सुबह 11:57 पर बंद होंगे. विजयदशमी के दिन यमुनोत्री धाम में पंडा तीर्थ पुरोहितों ने पंचांग गणना कर उक्त घोषणा की मंदिर समिति के सुरेश उनियाल ने बताया कि 15 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त व मकर लग्न में यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे. उसके बाद शीतकाल में मां यमुना के दर्शन खरसाली खुशी मैथ में होंगे. 


बद्रीनाथ धाम से पहले केदारनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तारीखों का भी एलान हो चुका है. केदारनाथ धाम के कपाट भी यमुनोत्री धाम के साथ ही 15 नवंबर को होंगे जबकि गंगोत्री धाम के कपाट इससे एक दिन पहले 14 नवंबर को बंद हो जाएंगे. 



छह महीने के लिए बंद रहेंगे चार धाम
बता दें कि उत्तराखंड में चारों धामों केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट साल में सिर्फ छह महीने के लिए ही खोले जाते हैं. सर्दियों में यहां पर काफी बर्फ पड़ती है, इसलिए छह महीनों के लिए कपाट बंद रहते हैं. इस बार चार धाम की यात्रा में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यही नहीं कई बड़ी हस्तियों ने भी बाबा के दर्शन और पूजा अर्चना की है.


UP News: दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले! योगी सरकार दे सकती है बड़ा गिफ्ट