Badaun News: बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक हादसा सोमवार देर रात मुजरिया थाना क्षेत्र के लहरा गांव के पास हुआ. इसी के साथ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?दरअसल, यह पूरा मामला बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र का है. जहां तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. मुजरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक राम अवतार सिंह ने मंगलवार को बताया कि मृतकों की शिनाख्त बिल्सी थाना अंतर्गत ढकपुरा गांव निवासी चंद्रपाल शाक्य (50) और अवनीश यादव (30) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मैनपुरी में भी हुआ सड़क हादसाइसी के साथ मैनपुरी जिले में भी ऐसे ही हादसे की खबर सामने आई है. जहां तेज रफ्तार ट्रक एक घर से टकरा गया. इस हादसे में एक रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति अभी भी मलबे में फंसा हुआ है. जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह घटना जीटी रोड स्थित कुरावली थाना क्षेत्र की है.
यह घटना जीटी रोड स्थित कुरावली थाना क्षेत्र के खिरिया पीपल गांव के पास उस समय हुई, जब ट्रक के चालक ने तेज रफ्तार वाहन से नियंत्रण खो दिया. मैनपुरी के एसपी कमलेश दीक्षित ने कहा कि जिले में तेज रफ्तार ट्रक एक घर से टकरा गया. इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. साथ ही एक व्यक्ति अभी भी मलबे में फंसा हुआ है.
ये भी पढ़ें:-
Ghazipur New: 'कलयुगी मां' ने अपने तीन बच्चों को दिया जहर, हुई मौत, जानिए वजह