Badaun Crime News: बदांयू में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पर महिला टीचर ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए महिला टीचर ने कहा कि वह अश्लील हरकतें करते हैं. पुलिस ने टीचर के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं डीएम बदायूं ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है.
महिला ने प्रधानाचार्य पर भी लगाया छेड़छाड़ का आरोपदरअसल मामला शहर के पास नवादा स्कूल का है जहां पर तैनात एक महिला टीचर ने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि वो उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता करते हैं. यही नहीं टीचर ने यह भी आरोप लगाया कि वह दोनों उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं. टीचर ने BSA से इसकी शिकायत की तो उसको न्याय नहीं मिला. महिला टीचर का कहना है कि आरोपी शिक्षक कहता है की बीएसए मेरे रिश्तेदार हैं कोई क्या कर लेगा मेरा. परेशान होकर शिक्षिका ने उच्च अधिकारियों से इस पूरे प्रकरण की शिकायत की है. वहीं पुलिस ने पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने दर्ज किया मामलावहीं इस घटना पर सिटी एसपी अमित किशोर श्रीवास्तव का कहना है कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक स्कूल पड़ता है वहां कार्यरत एक महिला टीचर ने थाने में पहुंचकर तीन जुलाई को एक प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उसी विद्यालय में कार्यरत एक पुरुष शिक्षिक उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. उनके शिकायत के आधार पर थाना क्षेत्र सिविल लाइन में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी गई है और उनको निर्देशित किया गया है कि गुण दोष के आधार पर इस विवेचना का निस्तारण करेंगे.
चार सदस्यीय कमेटी हुई गठितवहीं डीएम दीपा रंजन का कहना है कि इन पर जो आरोप लगाए गए हैं उसको लेकर चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, कमेटी को निर्देशित कर दिया गया है कि इसकी शीघ्र रिपोर्ट दें और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Noida Crime News: लड़की का नहाते समय शख्स ने छिपकर बनाया अश्लील वीडियो, पकड़े जाने पर किया सुसाइड