Badaun Lok Sabha Seat: यूपी की बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. गुन्नौर में हुए सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में उनके नाम पर मुहर लग गई है. इस बीच बेटे को लेकर शिवपाल यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि आख़िर वो क्यों आदित्य यादव को चुनाव लड़ना चाहते हैं. 


शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम जहां-जहां भी गए, लोगों से बात की और सम्मेलन किए तो जनता ने इसकी मांग की है कि हमें युवा चाहिए. ये उनकी मांग है वहीं आदित्य के टिकट पर शिवपाल यादव ने कहा कि अभी जो सपा की सूची जारी हुई है उसमें हमारा नाम है. लोगों ने मांग की है मांग तो कोई भी कर सकती है, सूची राष्ट्रीय नेतृत्व ने जारी की है और उसमें हमारा नाम है. 



बेटे को टिकट दिलवाने पर बोले शिवपाल
शिवपाल यादव ने कहा कि कुछ रणनीति के हिस्से होते हैं और वो रणनीति आपको तो नहीं बताई जाएगी. रणनीति को रणनीति ही रहने दीजिए. हम चुनाव लड़ेंगे और लड़वाएँगे भी. शिवपाल ने कन्नौज सीट को लेकर भी दावा किया और कहा कि इस सीट से भी समाजवादी पार्टी ही जीत हासिल करेगी. बीजेपी विपक्ष के लोगों का शोषण कर रही है. 


वहीं दूसरी तरफ बदायूं से प्रत्याशी बदलने जाने की खबरों पर शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी का निर्णय होगा उसका सम्मान किया जाएगा. हमें टिकट मिलेगा तो भी हम प्रचार करते नर आएंगे और अगर हमारे पिता चुनाव लड़ते हैं तो भी हम प्रचार करते दिखेंगे. 


इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी पलटवार किया. सीएम योगी के सपा प्रत्याशी के मैदान छोड़ने वाले बयान पर जवाब देते हुए आदित्य यादव ने कहा, ऐसी ही बातें मैनपुरी और घोसी के उपचुनाव पर कहीं थीं और हम वहां जीते. आज मुख्यमंत्री ने बदायूं के लिये ऐसा कहकर समाजवादी पार्टी की जीत के संकेत दे दिए हैं. 


बता दें कि बदायूं सीट से अखिलेश यादव ने पहले धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया था लेकिन, दूसरी सूची में उनका टिकट काटकर चाचा शिवपाल यादव को सपा प्रत्याशी बनाया है. हालांकि शिवपाल यादव शुरू से ही इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं आदित्य यादव ने बदायूं में चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है.


Raebareli Lok Sabha Seat: इंदिरा गांधी के बनाए जादुई फॉर्मूले पर हर बार रायबरेली सीट जीतती है कांग्रेस?