Dehradun Firing: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जीएमएस रोड पर बेखौफ बदमाशों ने गोलियों की बरसात कर दी. हमले में करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि करणी सेना के जिलाध्यक्ष को गोली नहीं लगी. बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार चश्मे की दुकान पर गए थे. घात लगाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. फायरिंग की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. गनीमत रही कि करणी सेना के जिलाध्यक्ष को गोली नहीं लगी. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरों को कंगाल रही है.


करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां


बदमाशों की धर पकड़ के लिए अभियान को तेज कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार जीएमएस रोड पर दुकान से चश्मा लेने गए थे. इस दौरान बाहर खड़ी गाड़ी पर बदमाशों ने तोड़फोड़ कर फायरिंग शुरू कर दी. निशाना करणी सेना के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार थे लेकिन बदमाशों के हमले में बच गए. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पांच राउंड फायर किए थे. लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचते ही बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए.


राजधानी देहरादून में सरेआम फायरिंग से सुरक्षा पर सवाल 


पुलिस बदमाशों की धर पकड़ में जुट गई है. एसपी सिटी सरिता ढोबाल ने तहरीर मिलने पर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में फायरिंग की घटना से लोग खौफजदा हैं. देहरादून राजधानी होने की वजह से बेहद संवेदनशील है. सरेआम फायरिंग की घटना से पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं. करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार फायरिंग के बाद से दहशत में हैं. अंधाधुंध फायरिंग से बड़ी घटना भी हो सकती थी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. 


Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी बेल, आधार कार्ड केस में जमानत याचिका खारिज