Baba Tarsem Singh Murder Case: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में बीते दिनों डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी जाती है. वे हमेशा की तरह उस दिन भी सुबह के करीब 6 बजे कुर्सी पर बैठकर आराम कर रहे थे. तभी दो लोग बाइक पर सवार होकर आते हैं उनकी गोली मारकर हत्या कर देते है.


उधम सिंह नगर में हुए इस हत्याकांड के बाद अब पुलिस एक्शन मोड पर है. पुलिस ने तरसेम सिंह की हत्या करने वाले शूटरो की लगातार तलाश कर रही है. पुलिस ने शूटरों पर पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस बाबा तारसीम सिंह मामले मे तेजी से हत्यारों की तलाश कर रही है. इसके लिए पुलिस ने कई टीम गठित की हैं.


जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले में रेड अलर्ट घोषित कर रखा है, इसके साथ ही पुलिस कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी है. ऊधमसिंह नगर पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल दोनों शूटरों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस इन दोनो शातिर अपराधियों की तलाश तेजी से कर रही है. बाबा तरसेम सिंह नानक मत्ता गुरद्वारे के प्रमुख सेवादार थे.


एसआईटी टीम का गठन
इसके अलावा पुलिस कई अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है तो वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अभिनव कुमार को इस हत्या कांड को जल्द सुलझाने के आदेश दिए है. इधर तरसेम सिंह हत्याकांड के बाद सूबे सियासत भी गरमाने लगी है. कांग्रेस इस हत्या कांड को लेकर लगातार बीजेपी को घेर रही है. कांग्रेस ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.


वहीं पुलिस मुख्यालय देहरादून ने बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया है जिसमे 3 एसपी, 1 एएसपी, 5 सीओ, 12 इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर, 3 एएसआई, 10 हेड कांस्टेबल और 24 कांस्टेबलों की टीम को एसआईटी में शामिल किया गया है.


ये भी पढ़ें: Kanpur Conversion Case: दो बसों में बैठाकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए भेजा, पैसों और सुविधाओं का दिया था लालच