Baba Tarsem Singh Murder Case: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. ये मुठभेड़ के हरिद्वार के थाना भगवानपुर क्षेत्र में हुई है.  DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है.


ख़बर के मुताबिक देर रात हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में ये एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के बीच ये मुठभेड़ हुई. जिसमें बाबा तरसेम की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को एसटीएफ ने मार गिराया. अमरजीत सिंह पर कई मामले दर्ज थे. अमरजीत सिंह ने ही तरसेम सिंह पर गोलियां चलाईं थी. 



पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी ढेर
DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है. हत्या का दूसरा साथी फरार हो गया है और एसटीएफ और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बाबा तरसेम सिंह की हत्या को चुनौती की तरह लिया गया था. जिसके बाद से पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी. पुलिस ऐसे जघन्य अपराधियों से सख़्ती से निपटेगी. 



इससे पहले रविवार को पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश रचने में शामिल तीन आरोपियों परगट सिंह, जसपाल सिंह भट्टी और सुखदेव सिंह गिल को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन दोनों मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह फरार थे, जिसके बाद पुलिस ने इन पर 50 हजार रुपये के इनाम घोषित किया था. 


बाबा तरसेम सिंह लंबे समय से उधमसिंह नगर के प्रसिद्ध श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे. 28 मार्च की सुबह जब बाबा तरसेम सिंह गुरुद्वारे के बाहर कुर्सी पर बैठे थे तो बाइकसवार दो बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था. अमरजीत सिंह बाइक पर पीछे बैठा था जबकि सरबजीत सिंह बाइक चला रहा था. सरबजीत सिंह की पुलिस तलाश कर रही है.


Lok Sabha Election 2024: केशव प्रसाद मौर्य का सच हुआ दावा, तब जब्त होगी सपा और कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत?