Baba Ramdev News: इन दिनों योग गुरु बाबा रामदेव की वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रहती है. कभी बाइक चलाते हुए तो कभी रेस लगाते हुए. वहीं आज योग गुरु बाबा रामदेव ने गंगा में डुबकी लगाई. गंगा में डुबकी लगाते हुए बाबा रामदेव ने अपने बचपन के दिनों को याद किया. बाबा रामदेव जब गंगा नदी में स्नान करने गए तो बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने डुबकी लगाई. जिसे देखकर आसपास खड़े लोगों ने भी मां गंगा के नारे लगाए.
दरअसल हर की पौड़ी पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्रीनगर के वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान वह गंगा को देखकर काफी उत्साहित हो गए और गंगा में स्नान के लिए चले गए. बाबा रामदेव ने गंगा में स्नान के साथ तैराकी भी की, साथ ही मां गंगा का जयकारा भी लगाया.
बाबा रामदेव की तैराकी देखकर भीड़ उमड़ने लगीबाबा की योगिक शक्तियां और मां गंगा के प्रति उनका समर्पण देखकर आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई. हर की पौड़ी में बाबा रामदेव को तैराकी करता देख हर कोई हैरान हो गया. स्नान के बाद बाबा रामदेव ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और मां गंगा का जयकारा भी लगाया. बाबा रामदेव को गंगा में तैरता देखकर हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं भी हैरान हो गए.
योग गुरु बाबा रामदेव की गंगा में तैराकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों उनकी वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने बाबा के स्वस्थ की तारीफ की तो कई यूजर्स बाबा रामदेव की तैराकी करने के स्टाइल पर कायल हो गए. 59 साल की उम्र होने के बाद भी उनमें गजब का जोश दिखाई देता है. और इस जोश के पीछे का राज उनका अनुशासन जीवन और योग क्रिया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली से लखनऊ आ रहे शख्स की फ्लाइट में मौत! सीट बेल्ट नहीं खुली तो क्रू मेंबर...