Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) में एक मामले में जांच करने पहुंचा कांस्टेबल जब आरोपी युवक को पूछताछ करने के लिए थाने ले जा रहा था, तभी बाइक सवार युवक ने कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं सिपाही को बाइक से कुचलने का प्रयास भी किया और सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अब बाइक सवार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज क फरार युवक की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, आजमगढ़ की फुलपुर कोतवाली में पैसों के लेनदेन मामले में दर्ज शिकायत की जांच के लिए सीओ पेशकार उदपुर गांव में पहुंचा. उसने आरोपी युवक को पूछताछ के लिए थाने पर चलने का कहा. इस दौरान आरोपी युवक का एक साथी बाइक से पहुंचा और सिपाही से बहस करने लगा और दुर्व्यवहार भी किया. इसी के साथ पुलिस ने युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस फरार आरोपी को तलाशने में जुट गई है.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जइतना ही नहीं बाइक से सिपाही को कुचलने का प्रयास भी किया और बाद में धक्का देकर बाइक सहित फरार हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अब मुकदमा दर्ज करने में जुटी है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि मामले में पुलिसकर्मी जांच के लिए पहुंचा था, जहां उसके साथ एक युवक ने दुर्व्यवहार किया. दुर्व्यवहार करने वाले युवक के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज है. इस मामले में युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
यह भी पढ़ें:-