UP PCS Exam: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. इसके लिए प्रशासन की तरफ तैयारी कर ली गई है. जिले में 23 परीक्षा केंद्रों पर करीब 10331 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन और पारदर्शी कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह साढे़ नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढे़ चार बजे तक होगी. परीक्षा में कुल 10331 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करायी जायेगी.
परीक्षा की सुचिता बनाएं रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी. वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्टेट और सेक्टर मजिस्टे्रट की तैनाती रहेगी. जो आपस में समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा करायेंगे.
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
इस संबंध में एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि पीसीएस परीक्षा को लेकर जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 10331 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. सभी अभ्यर्थी मंडल के बाहर के होंगे. सभी केदो पर एक सेक्टर मैजिस्ट्रेट, एक स्टैटिक मैजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति जिलाधिकारी द्वारा की गई है. प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. परीक्षा मानक का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.
परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा देने से पहले अभ्यर्थियों के आंखों को आइरिश वैरिफिकेशन होगा. परीक्षा में किसी भी तरह की नकल न हो, इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी. पीसीएस एग्जाम को लेकर प्रशासन किसी भी तरह की ढील नहीं देने वाला है.