UP News:  आजमगढ़ (Azamgarh) के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने मदरसे (Madrassa) की जांच कराए जाने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है. निरहुआ ने कहा कि जो लोग सच्चाई के रास्ते पर हैं उन्हें डरना नहीं चाहिए. जिस पर भी कोई अंदेशा या शक होगा, उसकी जांच की जाएगी, चाहे वह किसी भी धर्म या संगठन की संस्था हो. सांसद निरहुआ आजमगढ़ शहर से सटे एकरामपुर गांव पहुंच आए थे, जहां उन्होंने पिछले दिनों एक सड़क हादसे मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की. उन्होंने किसान दुर्घटना बीमा निधि और विवेकाधीन कोष से मदद दिलाए जाने की बात कही.


आजमगढ़ की सड़क परियोजना पर दी यह जानकारी


इस बीच उन्होंने मीडिया से भी बात की और कहा कि आजमगढ़ की जनता ने उन्हें विकास के लिए चुना जिसको पूरा करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. सांसद निरहुआ ने आजमगढ़ में निर्माण कार्य को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बेलइसा ओवरब्रिज को चौड़ा करने के लिए 72 करोड़ रुपये और बेलवाई पुल बनाने के लिए  63 करोड़ का बजट पास हो चुका है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का निर्माण बरसात बाद शुरू किया जाएगा. आजमगढ़ में रिंग रोड बनेगी जिससे यहां के लोगों के साथ ही बाहर के जिलों से आने जाने वालों को भी सुविधा होगी.


Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर में मूर्ति विसर्जन पर लगी रोक, उल्लंघन करने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना


अहीर रेजिमेंट की मांग पर यह बोले निरहुआ


निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ का कोई भी प्रोजेक्ट अटका नहीं है और वह जो भी प्रस्ताव लेकर गए उसको सीएम ने अनुमोदित किया है. उन्होंने सड़कों के निर्माण की सूची सीएम को दी थी. इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री जतिन प्रसाद से मिले तो मंत्री ने पहले ही इसके बारे में बता दिया और कहा कि सीएम के यहां से पहले ही इसके बारे में पत्र आ गया था. सांसद ने कहा कि उन्होंने चुनाव के समय जो अहीर रेजिमेंट के लिए दावा किया था उसको साकार करने को लेकर वह गृह मंत्री और पीएम से मिल चुके हैं और उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया है.


ये भी पढ़ें -


Jhansi: शादी का झांसा देकर सिपाही करता रहा रेप, पुलिस में शिकायत के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी