Azamgarh News: अंतर्राष्ट्रीय माफिया डॉन अबू सलेम भले ही मुंबई की तलोजा जेल मे बंद है. लेकिन उसकी हनक अभी भी पूरे इलाके मे कायम है. अबू सलेम का नाम लेकर उसका भाई न सिर्फ वसूली कर रहा था बल्कि पीड़ित के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर सरायमीर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सरायमीर कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित न्यू चाइनीज एंड इटालियन पिज्जा रेस्टोरेंट का संचालन रामेश्वर कुमार करते हैं. उन्होंने गुरुवार को अबू हाकिम अंसारी के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है. मुकदमा दर्ज होने के पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. रामेश्वर कुमार ने आरोप लगाया कि अबू सलेम के भाई अबू हाकिम अंसारी से रेस्टोरेंट को एग्रीमेंट पर लिया है.

एससी एक्ट के धाराओं में मुकदमा हुआ दर्जएग्रीमेंट पर लेने के बाद वह रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं. लेकिन अबू हाकिम अंसारी रेस्टोरेंट पर आकर कैश काउंटर पर जबरदस्ती बैठता है. पैसे भी निकाल लेता है. जब उसके द्वारा इसका विरोध किया जाता है, तो कहता है कि मैं अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का भाई हूं, तुम्हें और तुम्हारे लड़के को कटवा दूंगा. काफी भद्दी-भद्दी जातिसूचक गालियां भी देता है. मेरे सारे सामान को अपना कहता है. उसके द्वारा मुझे जाने से मारने की धमकी भी दी गई है. सरायमीर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर  एससी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

क्या बोले एसपी चिराग जैनइस मामले पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि रामेश्वर कुमार की ओर से तहरीर दी गई है. जिसमें उसने आरोप लगाया है कि सर अमीर बाजार में उसने अबू हकीम अंसारी से एक रेस्टोरेंट पुलिस पर लिया है लेकिन अबू हकीम अंसारी अबू सलेम का भाई होने की धमकी देते हुए उसे प्रताड़ित कर रहा है मामले में माफिया डॉन अबू सलेम का नाम आने के कारण मामला संवेदनशील हो गया तत्काल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सबूत के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर विधि कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद: मेरठ STF को मिली बड़ी सफलता, 190 KG गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार