UP News: आजमगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक लालगंज की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एंटी करप्शन की टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में सीओ हितेंद्र कृष्ण को भी नाजमद आरोपी बनाया है. सिधारी पुलिस ने सीओ हितेंद्र कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस उपाधीक्षक लालगंज कार्यालय में मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी. सिपाही और होमगार्ड 15 हजार नकद घूस लेते रंगे हाथों  पकड़े गए थे. देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर निवासी सूरज ने भ्रष्टाचार निवारण टीम से शिकायत की थी. फरियादी ने बताया था कि मुकदमे से नाम हटाने के नाम पर सीओ लालगंज कार्यालय में तैनात सिपाही उमेश और होमगार्ड राजेश ने 15 हजार रुपये की मांग की है.


एंटी करप्शन की टीम ने दर्ज कराया मुकदमा


शिकायत का संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने सीओ कार्यालय में मंगलवार को धावा बोल दिया. आरोपियों को शिकंजे में कसने के लिए जाल बिछाया जा चुका था. एंटी करप्शन की टीम सिपाही उमेश और होमगार्ड राजेश को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़कर सिधारी थाने लेकर आई. सिधारी थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कराया गया. एफआईआर में सिपाही उमेश और होमगार्ड राजेश के साथ सीओ हितेंद्र कृष्ण का भी नाम शामिल है. भ्रष्टाचार निवारण टीम आजमगढ़ के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सिधारी थाने में तहरीर दी गई है.


लालगंज पुलिस उपाधीक्षक की बढ़ी मुसीबत


रंगे हाथ पकड़े गए सिपाही उमेश ने पूछताछ में सीओ लालगंज हितेंद्र कृष्ण का नाम लिया है. उसने बताया कि सीओ हितेंद्र कृष्ण के कहने पर राजेश का मुकदमे से नाम निकालने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की थी. सिपाही उमेश के बयान को आधार बनाते हुए पुलिस उपाधीक्षक लालगंज हितेंद्र कृष्ण भी नामजद किए गए हैं. हितेंद्र कृष्ण के साथ सिपाही उमेश और होमगार्ड राजेश पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया है. प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना की जाएगी. सबूत और तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी. 


RLD-BJP Alliance: जयंत चौधरी से जुड़े सवाल पर चुप्पी साध गए अखिलेश यादव, कहा- आगे हम इस पर...