UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 3 जुलाई को आजमगढ़ के अनवरगंज में अपने नए आवास और पीडीए भवन का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम में न केवल आजमगढ़, बल्कि पूरे पूर्वांचल से सपा कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर स्थानीय दुकानदार हीरालाल यादव की लौंगलता दुकान की चमक बढ़ गई, उन्होंने 35,000 से अधिक लौंगलतों का ऑर्डर पूरा कर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया.

बता दें कि आजमगढ़ में अखिलेश यादव के नए पीडीए भवन के उद्घाटन और मीटिंग हॉल के भूमि पूजन के लिए आयोजित जनसभा में हजारों कार्यकर्ताओं का स्वागत हीरालाल यादव के लौंगलतों से किया गया था. हीरालाल और उनके भाई मुन्ना यादव ने 30 से अधिक कर्मचारियों के साथ दो दिन तक दिन-रात मेहनत कर 35,000 लौंगलते तैयार किए. इन्हें टीन के बक्सों और कार्टून में भरकर ठेले के जरिए सुबह 10 बजे तक पीडीए भवन पहुंचाया गया. इस मिठास ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

अखिलेश यादव को पसंद है लौंगलता

दुकान स्वामी मुन्ना यादव ने खुशी जताते हुए बताया कि अखिलेश यादव को उनकी दुकान का लौंगलता बेहद पसंद है. वे पहले भी कई बार इसका स्वाद चख चुके हैं. इस बार उद्घाटन के लिए इतना बड़ा ऑर्डर मिलना उनके लिए गर्व की बात है. मुन्ना ने बताया कि 30 कर्मचारियों ने दो दिन तक मेहनत की. अखिलेश भैया को धन्यवाद, जिन्होंने हमें यह मौका दिया.

ये है ऑर्डर की कहानी

सपा नेता अशोक यादव ने बताया कि जब पीडीए भवन के उद्घाटन की तारीख तय हुई, तब हीरालाल यादव लखनऊ में अखिलेश से मिले. उन्होंने कार्यकर्ताओं के लिए अपनी दुकान के लौंगलते खिलाने की इच्छा जताई. अखिलेश ने सहमति देते हुए 35,000 लौंगलतों का ऑर्डर दिया. इस मिठाई ने न केवल मेहमानों का स्वागत किया, बल्कि सपा के गढ़ आजमगढ़ में सामाजिक एकजुटता का संदेश भी दिया.

पूर्वांचल की राजनीति का केंद्र बनेगा पीडीए भवन

यहां बता दें कि अखिलेश यादव का यह नया आवास और पीडीए भवन पूर्वांचल में सपा की रणनीति का केंद्र बनेगा. 68 बिस्वा में फैला यह परिसर आधुनिक सुविधाओं और 2000 लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम से लैस है. अखिलेश ने इसे आजमगढ़ को अपनी "धड़कन" बताते हुए इसे अपना दूसरा घर कहा.